You are currently viewing International Tiger Day 29 July 2020

International Tiger Day 29 July 2020

International Tiger Day 29 July 2020


International Tiger Day का स्लोगन “उनका अस्तित्व हमारे हाथ में है ”

  • भारत ने  2010 में सेंट पीटर्सबर्ग  घोषणा पत्र में बाघों की संख्या दोगुनी करने का संकल्प 2022 तक लिया गया था, लेकिन इस लक्ष्य को 4 साल पहले ही हासिल कर लिया गया ! प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के समय में कैलाश सांखला के नेतृत्व में भारत में बाघ परियोजना की शुरुआत 1973 में हुई !उस समय इस परियोजना की शुरुआत सिर्फ नौ बाघ अभ्यारण्य के साथ की गयी थी, जबकि आज देश में 12,000 वर्गकिलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले 50 बाघ अभ्यारण्य है !
  • बाघों के संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2005 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण टाइगर टास्क फोर्स का गठन पर्यावरण मन्त्रालय द्वारा किया गया। इसे 2006 में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (wildlife protection amendment act 2016) के संशोधन द्वारा वैधानिक दर्जा दिया गया। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण पर्यावरण अध्यक्ष भारत के वन मंत्री होते हैं।
  • वर्तमान में दुनिया भर के बाघों की आबादी का 70% हिस्सा भारत में ही है !ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेट 2018 के रिपोर्ट के अनुसार  2014-18 के दौरान देश में बाघ की संख्या में 33 % वृद्धि हुई जिसके कारण बाघों की संख्या 2226 से बढ़कर आज 2967 हो गई ! भारत में सर्वाधिक बाघ वाले राज्य मध्यप्रदेश (526),कर्नाटक (524 )और उत्तराखंड (442 ),उत्तरप्रदेश (173 ),राजस्थान (69),बिहार (31 ),छत्तीसगढ़ (19) और झारखण्ड (5) है !
  • 2018 में बाघों की गणना में 14 हजार से ज्यादा कैमरा ट्रैप का इस्तेमाल हुआ, जो विश्व में कैमरा ट्रैपिंग के जरिए सबसे बड़ा वन्य जीव सर्वेक्षण है ! यह एक रिकॉर्ड है जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया !
  • दुनिया के एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान ,असोम में गोल्डन टाइगर पाया जाता है !इस गोल्डन टाइगर को “KAJI 106 F” या  टैबी टाइगर और स्ट्राबेरी टाइगर भी कहा जाता है !
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा और सबसे छोटा टाइगर रिज़र्व क्षेत्र क्रमशः नागार्जुन श्री सैलम, आंध्रप्रदेश और पेंच (महाराष्ट्र) में है !मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट भी कहा जाता है,इस राज्य में बांधव गढ़,सतपुड़ा,कान्हा,पन्ना,पेंच,संजय डुबरी बाघ रिज़र्व क्षेत्र हैं !
  • उत्तराखंड में एक मात्र टाइगर रिज़र्व जिम कॉर्बेट है जो की भारत का पहला टाइगर रिज़र्व है !इसका पुराना नाम हेली नेशनल पार्क था जिसकी स्थापना 1935 में की गयी थी! इस पार्क से होकर रामगंगा नदी बहती है !
  • भारत का लेटेस्ट (50 वां) कमलांग बाघ अभ्यारण अरुणाचल प्रदेश में स्थित है और विश्व में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित “नामदफा” बाघ अभ्यारण भी इसी राज्य में स्थित है ! 
  • उत्तरप्रदेश में दुधवा,अमानगढ़,पीलीभीत बाघ रिज़र्व क्षेत्र है !बिहार में एकमात्र टाइगर रिज़र्व वाल्मीकि (प० चम्पारण) है  !
  • हाल ही में भारत ने एशियाई देशों जैसे थाईलैंड, मलेशिया ,बांग्लादेश के अधिकारियों के लिए कार्यशाला आयोजित की है और बाघ सरंक्षण के अनुभवों को अन्य देशों के साथ साझा किया है एवं बाघों वाले दुनिया के सभी 13 देशों के साथ कई MOU और सहयोग समझौते भी किये हैं !  भारत में विश्व के 70 % बाघों की संख्या हमारी सांस्कृतिक समृद्धि ,समृद्ध जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने हेतु संकल्प का प्रमाण भी है !

International Tiger Day
Questions & Answers
Q 1. भारत में कितने बाघ अभ्यारण्य है ?
(A) 45 (B) 48 (C) 49 (D) 50
Q 2. भारत में दूसरे सर्वाधिक बाघों  की संख्या वाले राज्य कौन है ?
(A) मध्यप्रदेश (B) कर्नाटक (C) उत्तराखंड (D)असोम
Q 3. गोल्डन टाइगर किस राज्य में पाया जाता है ?
(A) आंध्रप्रदेश (B) उत्तरप्रदेश (C) तमिलनाडु (D)असोम
Q.4. टाइगर मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
(A) विजय सांखला (B) सतीश सांखला (C) कैलाश सांखला (D) पलाश सांखला
Q.5.विश्व में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित बाघ रिज़र्व “नामदफा” भारत के किस राज्य में है ? (A) असोम (B) हिमाचल प्रदेश (C) अरुणाचल प्रदेश (D) त्रिपुरा 
Q.6.भारत का सबसे पहला टाइगर रिज़र्व किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तरप्रदेश (B) मध्य  प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) छत्तीसगढ़ 
Q.7 .भारत का लेटेस्ट (50 वाँ) टाइगर रिज़र्व “कमलांग” किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तरप्रदेश (B) मध्य  प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) अरुणाचल प्रदेश 
Q.8 . किस राज्य को टाइगर स्टेट कहा जाता है ?
(A) उत्तरप्रदेश (B) मध्य  प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) अरुणाचल प्रदेश
Q.9 .विश्व के कुल बाघों की संख्या का 70% बाघ किस देश में पाया जाता है ?
(A) थाईलैंड (B) मलेशिया  (C) भारत (D) बांग्लादेश 
Q.10 .2014-18 के अनुसार मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या कितनी है ?
(A) 523 (B) 524  (C) 525 (D) 526

Q 1-(D) 50
Q 2-(B) कर्नाटक
Q 3-(D)असोम
Q 4-(C) कैलाश सांखला
Q 5-(C) अरुणाचल प्रदेश
Q 6-(C) उत्तराखंड 
Q 7-(D) अरुणाचल प्रदेश 
Q 8-(B) मध्य  प्रदेश
Q 9-(C) भारत 
Q 10-(D) 526 



Current Affairs 30 July 2020 Hindi & English

Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow unchiudaan.in website to send you Notification so that you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.
Also share these Helpful Current Affairs of 27 July 2020 with your Friends and help them Score good Marks in their Competitive Exams.

रोजाना सुबह 07:00 बजे करंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Unchiudaan Facebook Page को follow करें। Unchiudaan.in वेबसाइट को आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट Notification प्राप्त कर सकें।

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply