You are currently viewing केंद्रीय  बजट  2021-22/आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास

केंद्रीय बजट 2021-22/आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास

आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास

हाल ही में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट

2021-22 पेश किया गया, जो देश का प्रथम डिजिटल केंद्रीय बजट है।

वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्ताव इन 6 स्तंभों पर आधारित है :

1.स्वास्थ्य और कल्याण

2.भौतिक एवं वित्तीय पूंजी और अवसंरचना

3.आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास

4.मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना

5.नवाचार और अनुसन्धान और विकास

6.न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन

( केंद्रीय बजट 2021-22 / स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित मुख्य बातें 12 February 2021 और भौतिक एवं वित्तीय पूंजी और अवसंरचना 13 February 2021 को Upload किया जा चुका है ) जिसका लिंक :-

केंद्रीय बजट 2021-22/स्वास्थ्य और कल्याण

केंद्रीय बजट 2021-22/भौतिक एवं वित्तीय पूंजी और अवसंरचना


आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास :-

इसके लिए वित्त मंत्री ने समावेशी विकास के अंतर्गत कृषि एवं सहायक क्षेत्रों ,किसान कल्याण और

ग्रामीण भारत ,प्रवासी मजदूर व श्रम और वित्तीय समावेशन को शामिल करने की घोषणा की है

कृषि :- सभी जिन्सों के लिए उत्पादन लागत का कम से कम डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करना घोषित ।
स्वामित्व योजना का सभी राज्यों /केंद्रशासित प्रदेशों में विस्तार किया जाएगा । 1241 गांवों में 1 .80 लाख संपत्ति मालिकों को कार्ड पहले ही उपलब्ध कराये जा चुके हैं ।

ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि 30 हजार करोड़ से बढ़ाकर 40 हजार करोड़ रुपये की जायेगी

ऑपरेशन ग्रीन स्कीम जल्दी खराब होने वाले 22 उत्पादों तक विस्तारित ताकि कृषि और सम्बन्द्द उत्पादों में मूल्य संवर्द्दन को बढ़ावा मिले ।

ई-नाम के माध्‍यम से लगभग 1.68 करोड़ किसानों को पंजीकृत किया गया और 1.14 लाख करोड़ रुपए मूल्‍य का व्‍यापार किया गया। 1000 और मंडियों को पारदर्शिता और प्रतिस्‍पर्धा लाने के लिए ई-नाम के साथ एकीकृत किया जाएगा ।

मछली पालन:-

पांच प्रमुख मछली बंदरगाहों कोच्चि, चेन्‍नई, विशाखापट्टनम, पाराद्वीप और पेतवाघाट को आर्थिक

गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा·और सीवीड उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए

तमिलनाडु में बहुउद्देशीय सीवीड पार्क स्थापित किया जाएगा ।

प्रवासी कामगार और मजदूर महिला कामगारों को सभी श्रेणियों में काम करने की इजाजत

होगी, जिसमें वह रात्रि पाली में भी काम कर सकेंगी और उन्‍हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।



स्रोत: पी.आई.बी

—————-केंद्रीय बजट 2021-22 की मुख्य बातें/मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना अगले पेज में अपलोड किया जाएगा ।

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.