पहला ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021

पहला ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021

पहला ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021


  • शुरुआत -01 अगस्त 2019 – 22 जून 2021
  • फ़ाइनल मैच का आयोजन स्थल – साउथम्पटन, इंग्लैण्ड
  • विजेता – न्यूजीलैंड (08 विकेट से )
  • न्यूजीलैंड कप्तान – केन विलियमसन
  • उप-विजेता – भारत
  • भारतीय कप्तान – विराट कोहली

WTC 2021 में मिले अवार्ड्स :

  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – काइल जेमिसन

WTC 2021 में बने रिकार्ड्स :

  • 13 मैच में सर्वाधिक 1675 रन बनाने वाले बल्लेबाज – मानर्स लाबुस्कगने (ऑस्ट्रेलिया)
  • 18 मैच में भारत की तरफ से सर्वाधिक 1159 रन बनाने वाले बल्लेबाज – अजिंक्य रहाणे
  • 14 मैच में सर्वाधिक 71 विकेट लेनेवाले गेंदबाज – रविचंद्रन अश्विन (भारत)
  • WTC फ़ाइनल में 04 विकेट लेनेवाले पहले भारतीय – मोहम्मद शमी
  • सर्वाधिक 05 शतक लगाने वाले बल्लेबाज – मानर्स लाबुस्कगने (ऑस्ट्रेलिया)
  • भारत की तरफ से सर्वाधिक 04 शतक लगाने वाले बल्लेबाज – रोहित शर्मा
  • 13 मैच में सर्वाधिक 09 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज – मानर्स लाबुस्कगने (ऑस्ट्रेलिया)
  • भारत की तरफ से सर्वाधिक 09 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज – चेतेश्वर पुजारा
  • WTC फ़ाइनल में अर्धशतक लगानेवाले पहले बल्लेबाज – डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड)
  • WTC में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा 65 शिकार करनेवाले विकेटकीपर – टिम पेन (ऑस्ट्रेलिया कप्तान)
  • WTC में एक आउट फील्डर के रूप में सबसे अधिक 34 कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी – जो रुट (इंग्लैण्ड)
  • WTC में एक पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत नाबाद 335 रनों का रिकॉर्ड बनाया – डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
  • WTC में सबसे ज्यादा 31 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी – बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
  • WTC में सबसे बड़ी 369 रनों की साझेदारी की – केन विलियमसन और हेनरी निकल्स (न्यूजीलैंड)
  • WTC में सबसे बड़ी 317 रनों की भारतीय साझेदारी की – मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा
  • सर्वोच्च 659/6 रनों का टीम स्कोर बनाया – क्राइसचर्च (न्यूजीलैंड)
  • सबसे कम 36 रनों का टीम टोटल स्कोर बनाया – भारत
  • इस टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट मैच जीता।


Daily Current Affairs 26 June, 2021 in Hindi

Bihar Economic Survey 2020-21


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.