14 February,2023 को 9 .30 PM टेलीग्राम unchiudaan पर पूछे गए quiz का प्रश्न

14 February,2023 को 9 .30 PM टेलीग्राम unchiudaan पर पूछे गए quiz का प्रश्न

February,2023 को 9 .30 PM टेलीग्राम unchiudaan पर पूछे गए quiz का प्रश्न


  1. 2023 में ट्राइओका समूह ( G -20 से संबंधित ) में कौन देश शामिल नहीं है ?
    (A) इंडोनेशिया (B) भारत (C) ब्राजील (D) जापान
  2. LOFAR क्या है ?
    (A) तूफान का नाम (B) रेडियो ऐंटीना (C) पोर्टल (D) ऐप
  3. 2024 में G -20 किस देश में आयोजित होगा ?
    (A) इंडोनेशिया (B) भारत (C) ब्राजील (D) जापान
  4. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल कौन हैं ?
    (A) जस्टिस एस अब्दुल नजीर (B) रमेश बैस (C) फागू चौहान (D) एल गणेशन
  5. नाटो में सदस्य देशों की संख्या कितनी है ?
    (A) 28 (B) 29 (C) 30 (D) 31
  6. अब्देल फतेह सिसी किस देश के राष्ट्रपति हैं ?
    (A) सीरिया (B) मिस्र (C) रवांडा (D) फिजी
  7. औरंगाबाद, महाराष्ट्र का नया नाम क्या रखा गया है ?
    (A) संभाजी नगर (B) एकता नगर (C) शांति नगर (D) मोती नगर
  8. देश का सबसे बड़ा वन्यजीव बचाव केंद्र किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
    (A) बिहार (B) उत्तरप्रदेश (C) मध्य प्रदेश (D) महाराष्ट्र
  9. सोमनाथ द्वीप कहाँ स्थित है ?
    (A) अंडमान निकोबार द्वीप समूह (B) लक्षद्वीप (C) केरल (D) महाराष्ट्र
  10. Accidental Feminism: Gender Parity and Selective Mobility Among India’s Professional Elite -पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
    (A) श्वेता एस बल्लकृष्णन (B) गजाला वहाब (C) सुचित्रा विजयन (D) रुक्मिणी एस


  1. (D) जापान
    * इस समूह में G -20 के ठीक पहले का अध्यक्ष ( 2022- इंडोनेशिया ) वर्तमान अध्यक्ष ( 2023- भारत ) तथा अगले ( 2024 ब्राजील ) शामिल है ।
  2. (B) रेडियो ऐंटीना (विश्व का सबसे शक्तिशाली ऐंटीना जिसे नीदरलैंड में ASTRON द्वारा निर्मित किया गया है।)
  3. (C) ब्राजील
  4. (A) जस्टिस एस अब्दुल नजीर ( रमेश बैस – महाराष्ट्र, फागू चौहान- मेघालय, एल गणेशन -नागालैंड )
  5. (C) 30
  6. (B) मिस्र
  7. (A) संभाजी नगर
  8. (D) महाराष्ट्र ( नागपुर )
  9. (A) अंडमान निकोबार द्वीप समूह
  10. (A) श्वेता एस बल्लकृष्णन Most Important Questions

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.