You are currently viewing 93 Academy (Oscar) Awards 2021 : At a Glance
93rd Oscar Awards 2021

93 Academy (Oscar) Awards 2021 : At a Glance

93 Academy (Oscar) Awards 2021 : At a Glance

93 Academy (Oscar) Awards 2021 : At a Glance

अकादमी पुरस्कार जिसे ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है, यह सम्मान अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस  द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है।
पहला अकादमी पुरस्कार समारोह 16 मई 1929 को शुरू किया गया।
इतिहास में पहला अकादमी पुरस्कार पाने वाले विजेता ‘एमिल जेनिंग्स’ थे जिन्हें  ‘द लास्ट कमांड और द वे ऑफ़ ऑल फ्लेश” के लिए दिया गया था।
भानु अथैय्या पहली भारतीय महिला थी जिन्हें वर्ष 1982 में रिचर्ड एटनबरो निर्मित फ़िल्म ‘गांधी’ में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला।
वर्ष 1992 में सिनेमा में शानदार योगदान के लिए सत्यजीत रे को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।
वर्ष 2009 में स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म के लिए तीन भारतीयों ने ऑस्कर जीत भारत को बुलंदियों पर पहुंचा दिया -ए आर रहमान को बेस्ट संगीत ‘जय हो’,गुलजार को बेस्ट गीत ‘जय हो’ और रेसुल पोक्कुट्टी को बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए यह अवार्ड दिया गया था।

वर्ष 2021 में अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया की फिल्म ‘टैनेट’ को बेस्ट विसुअल इफ़ेक्ट के लिए ऑस्कर अवार्ड दिया गया है।
ऑस्कर अवार्ड 2021 जीतने वाली पहली अश्वेत और एशियाई महिला निर्देशक बनी क्लोए झाओ(चीन) बनी,इन्हें नोमैडलैंड के लिए यह अवार्ड मिला। क्लोए झाओ दूसरी महिला हैं,जिन्होंने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड जीता।
पहली महिला कैथरीन बिगेलो थी,जिसने 2009 में ‘द हार्ट लाकर’ के लिए अवार्ड जीता था।
फिल्म मिनारी के लिएयोन यू जॉन्ग ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड 2021 जीता है, ये पुरस्कार जीतने वाली पहली कोरियन महिला बन गई।

93 Academy (Oscar) Awards 2021 : At a Glance

पुरस्कार की श्रेणीविजेता
बेस्ट फिल्मनोमलैंड
बेस्ट निर्देशकक्लोए झाओ (नोमलैंड)
बेस्ट लीडिंग अभिनेताएंथनी हॉपकिंस (द फादर)
बेस्ट लीडिंग अभिनेत्रीफ्रांसेस मैकडोनेर (नोमलैंड)
बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेताडैनियल कलूया (जुदास एंड द ब्लैक मसीहा))
बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्रीयोन यू जॉन्ग (मिनारी)
बेस्ट इंटरनेशनल फिल्मअनोदर राउंड
बेस्ट एनिमेटेड फीचरसोल
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर माई ऑक्टोपस टीचर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट्स कोलेट
बेस्ट ओरिजिनल स्कोरसोल
बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट्सटू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स
बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्लेद फादर
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्लेप्रोमिसिंग यंग वूमेन
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्सटैनेट
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनमैंक
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट्स फिल्मइफ एनीथिंग हैप्पेंस आई लव यू
बेस्ट साउंडसाउंड ऑफ़ मेटल
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनमा रेनीज ब्लैक बॉटम
बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंगमा रेनीज ब्लैक बॉटम
बेस्ट फिल्म एडिटिंगसाउंड ऑफ़ मेटल
बेस्ट सिनेमैटोग्राफीमैंक
बेस्ट ओरिजिनल सांग्स फाइट फॉर यू


74 th BAFTA Awards 2021 : At a Glance

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.