You are currently viewing Daily Current Affairs 25 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 25 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 25 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 25 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 25 May, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.

unchi udaan’s Daily Current Affairs 25 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 25 May, 2021 in Hindi


  1. रिलायंस और बीपी कृष्णा द्वारा देश का पहला गहरे समुद्र वाला और एशिया का सबसे गहरा अपतटीय गैस क्षेत्र कहाँ शुरू हुआ ? बंगाल की खाड़ी
  2. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने चाँद के चारों और एक टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क बनाने के लिए महत्वाकांक्षी “मूनलाइट” योजना शुरू की जो कि चाँद को आठवां महाद्वीप बनाएगा ? यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
  3. विश्व बैंक के आर्थिक मदद से संचालित केंद्र सरकार की “स्टार्स ” (स्ट्रेंगथनिंग टीचिंग-लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्‍टेट्स ) प्रोजेक्ट में देश के कितने राज्यों को शामिल किया गया ? 6 (हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा)
    * इस परियोजना के अतिरिक्‍त 5 राज्‍यों-गुजरात, तमिलनाडु, उत्तराखंड, झारखंड और असम में इसी प्रकार की एशियन विकास बैंक की वित्त पोषित परियोजना लागू करने की भी परिकल्‍पना की गई है।
    * इस परियोजना का उद्देश्य स्कूल शिक्षा परिणामों के विकास और सुधार में राज्यों का समर्थन करना है।यह परियोजना राज्यों को विकास, कार्यान्वयन, मूल्यांकन और सुधार के साथ हस्तक्षेपों को सुधारने में मदद करेगी ताकि शिक्षा के परिणामों में सुधार हो और स्कूल बेहतर श्रम बाजार के परिणामों के लिए संक्रमण रणनीतियों का काम कर सकें।
  4. घरेलू प्रजातियों के संक्षरण की व्यक्तिगत श्रेणी में इंडिया बायोडाइवर्सिटी अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया गया ? शाजी एन एम
    * घरेलू प्रजातियों के संक्षरण की संसथान श्रेणी के तहत अमराबाद पोडा लक्ष्मी गोवु संगम,तेलांगना ने यह पुरस्कार जीता।
    * शेरगांव बीएमसी,अरुणाचल प्रदेश ने ‘सर्वश्रेष्ठ जैव विविधता प्रबंधन समिति’ के तहत यह पुरस्कार जीता।
    * एस सतीश(वन रेंजर),मन्नार की खाड़ी के रामनाथपुरम उपखण्ड समुद्री राष्ट्रीय उद्यान ने ‘जैविक संसाधनों के सतत उपयोग व्यक्तिगत श्रेणी के तहत यह पुरस्कार जीता।
    * नागालैंड में खोनोमा प्रकृति संरक्षण और ट्रैगोपन अभयारण्य (KNCTS) ने ‘जैविक संसाधनों के सतत उपयोग संस्थान श्रेणी के तहत यह पुरस्कार जीता।
  5. इंटरनेशनल हॉकी प्रेसीडेंट्स अवार्ड से किसे सम्मनित किया गया ? वी कार्तिकेयन पांडियन
  6. पद्मश्री सम्मानित परमाणु ऊर्जा आयोग के किस पूर्व अध्यक्ष का निधन हो गया? श्रीकुमार बनर्जी
  7. बरमूडा के नजदीक अटलांटिक महासागर में आये पहले तूफान का क्या नाम रखा गया ? एना
  8. किस मंत्रालय द्वारा National Mobile Monitoring Software App (NMMS ) और Area Officer Monitoring App को लॉन्च किया ? ग्रामीण विकास मंत्रालय
    * NMMS एप महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिकों की वास्तविक समय पर उपस्थिति दर्ज करने के लिए लॉन्च किया गया है। यह उनकी जियोटैग की गई तस्वीर भी लेगा।
    * National Mobile Monitoring Software एप अधिकारियों को अपने निष्कर्षों को ऑनलाइन रिकॉर्ड करने की सुविधा के लिए इस एप्प को लॉन्च किया गया है। यह ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं के लिए टाइम स्टैंप और जियो-कोऑर्डिनेट टैग की गई तस्वीर को रिकॉर्ड करने में भी मदद करेगा।
  9. सच कहूं तो पुस्तक के लेखक कौन हैं ? नीना गुप्ता
    * यह नीना गुप्ता की आत्मकथा है ।
  10. वल्लाडोलिक को पराजित कर किसने सात साल बाद ला लिगा खिताब जीता ? एटलेटिक मैड्रिड

Q1875 फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप 2022 में कहाँ आयोजित होगा ? (C) भारत

(A) फ्रांस (B) इटली (C) भारत (D) ब्राजील

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )

(Q 1 से 1880 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )

Q1881 कोविड वस्तुओं के दान पर GST की प्रतिपूर्ति की अनुमति देनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ?

(A) महाराष्ट्र (B) हरियाणा (C) बिहार (D) राजस्थान



Daily Current Affairs 24 May, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 23 May, 2021 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply