Bihar Current Affairs 2020 Set No. 4

Bihar Current Affairs 2020 Unchiudaan discuss about 30 most important questions related to the Bihar Current Affairs May 2020 Set-4. Unchiudaan covers in this section like Niti Aayog Quality Index , Khadi local for vocal , Makhana King , Bihar Prawasi App, Global Summit etc

Bihar Current Affairs 2020

  1. लेसिक लेज़र विधि से आँखों का इलाज़ शुरू करनेवाला बिहार का पहला सरकारी अस्पताल कौन है ?
    इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS ) पटना
  2. बिहार के खादी उद्योग को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए किस बॉलीवुड अभिनेता को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया ?
    पंकज त्रिपाठी 
  3. मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा शुरू किया गया एवं इसका लक्ष्य क्या है ?
    बिहार , 15 से 35 वर्ष की महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को बुनियादी शिक्षा प्रदान करना
  4. . राष्ट्रीय मखाना शोध संस्थान कहाँ है और मखाना उत्पादन में देश में बिहार का कौन सा स्थान है ?
    दरभंगा , पहला
  5. मखाना किंग के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
    सत्यजीत कुमार सिंह
  6. . सबौर वन और सरना वैदेही किस फसल की प्रजाति है ?
    मखाना 
  7. दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए UN द्वारा प्रैक्टिस  मैनेजर किसे नियुक्त किया गया ?
    आभास झा(पूर्णिया,बिहार)
  8. .हाल ही में कहाँ खुदाई के दौरान बौद्ध धर्म की देवी वज्रतारा की पालकालीन मूर्ति मिली है ?
    शेखपुरा
  9. हाल ही में बिहार के किस जिला में मौर्योत्तर कालीन मूर्ति मिली है ?
    औरंगाबाद
  10. बिहार का दाल कटोरा किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
    फतुहा से बड़हिया 
  11. नीति आयोग की स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स 2019 में बिहार का स्थान कितना है ?
    11
  12. डाक विभाग (दरभंगा प्रमंडल ) ने माय स्टाम्प योजना के तहत बिहार की किस बेटी के नाम पर डाक टिकट जारी किया ?
    ज्योति कुमारी
  13. लॉकडाउन के कारण देश के दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के खाते में 1000/- ( एक हजार रूपए) देने की पहल किस राज्य सरकार ने सबसे पहले किया और बाद में यह योजना दूसरे राज्यों के द्वारा मॉडल के रूप में अपनाया जा रहा है ?
    बिहार 
  14. कोरोना के दौरान किस राज्य का आपदा प्रबंधन व्यवस्था देश का मॉडल बना ?
    बिहार 
  15. विद्या वाहिनी बिहार ऐप द्वारा कितने से कितने क्लास के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा ?
    1 से 12 क्लास 
  16. देश में मक्का उत्पादन में बिहार का स्थान कितना है ?
    दूसरा
  17.  देश में हनी उत्पादन में बिहार का स्थान कितना है ? 
    चौथा
  18. देश में सब्जी उत्पादन में बिहार का स्थान कितना है ?
    सातवां
  19. देश के लिए मॉडल बना “प्रवासी बिहारी ऐप” कब लांच किया गया ?
    28 मार्च 2020
  20. रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर के लिए बिहार के किस जिला का चयन किया गया है ?
    पटना
  21. ग्लोबल बिज़नेस ई समिट 2020 में कहाँ आयोजित हुआ ?
    पटना
  22. बिहार औघोगिक खाद्य प्रसंकरण नीति किस वर्ष से लागू है ?
    2016
  23. बिहार पुलिस एसोसिएशन के कितने वर्ष पुरे हुए हैं और इसकी स्थापना कब और कहाँ हुई ?
    100 / स्थापना -20 मई , 1920 / कोलकाता
  24. देश का पहला डॉलफिन सेंक्चुरी कहाँ बनाया जा रहा है ?
    भागलपुर
  25. पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक कौन हैं ?
    आनंद किशोर
  26. एक दिन में डाक द्वारा घर-घर पैसा पहुँचाने के मामले में बिहार का कौन सा स्थान रहा ?
    पहला
  27. डाक विभाग और बिहार बागवानी निदेशालय द्वार लोगों को घर-घर किसकी आपूर्ति की जाएगी ?
    GI टैग प्राप्त “शाही लीची(मुजफ्फरपुर) और जर्दालु आम(भागलपुर)
  28. रजौली-बख्तियारपुर किस राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है ?
    NH -31
  29. मिशन 2.51 करोड़ क्या है ?
    2.51 करोड़ पौधा लगाना (जल जीवन हरियाली योजना के तहत इस वर्ष 2 .51 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है )
  30. वेराइटी G-9 किस फसल की नई वैरायटी है ?
    केला (बिहार कृषि विश्वविद्यालय ,सबौर (भागलपुर) के टिशू कल्चर लैब में तैयार किया गया
    Conclusion : Bihar Current Affairs field is very vast and deep so that it is not easy to find useful current affairs by diving into it . In views of these difficulties, Unchiudaan prepared on line questions for your convenience so that you can remember it easily and keep in mind. Good Luck .

International Tiger Day 29 July 2020

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.