You are currently viewing Bihar Current Affairs June 2021 Set No. 54
Bihar Current Affairs Set No. 54 June 21

Bihar Current Affairs June 2021 Set No. 54

Bihar Current Affairs June 2021 Set No.54

This set of Bihar Current Affairs Contains Questions related to Bihar only. In this Set we are going to talk about the march month current affairs Bihar.

Bihar Current Affairs 2021: बिहार करेंट अफेयर्स के इस सेट में केवल बिहार से संबंधित प्रश्न हैं। इस सेट में जून 2021 के करेंट अफेयर्स पर बात करने जा रहे हैं जो केवल बिहार से संबंधित है।


  1. हिमालय बेसिन की पहली रन ऑफ़ द रिवर परियोजना ‘डगमारा परियोजना’ किस नदी पर बनायी जायेगा ? कोसी
    * सुपौल में बन रहे इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय जलविद्युत निगम और राज्य सरकार के बीच समझौता हुआ ।
  2. बिहार के कितने जिलों में 16 जून 2021 से हॉलमार्किंग कानून लागू हुई ? 13
    * देश के 256 जिलों में लागू हुई ।
  3. बिहार का पहला जिला कौन बना जहाँ 12 जून 2021 से पंचायतों की परामर्शी समितियां शुरू हुई ? शिवहर
    * ग्राम पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने के बाद हाल ही में राज्य में पंचायतों के विकास कार्य को अवरुद्ध होने से बचाने के लिए परामर्शी समितियों का निर्माण किया गया ।
  4. राज्य के किस योजना को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मैगजीन एग्रीकल्चर टुडे में जगह मिला ? अपनी क्यारी अपनी थाली योजना
  5. राज्य सरकार द्वारा 2021-22 में कितने करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया ? पांच करोड़
    * इस मिशन की शुरुआत 05 जून 2021 को पर्यावरण दिवस के अवसर पर की गयी ।
  6. भारत सरकार द्वारा किस जिला स्थित जेवियर्स कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैम्पियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया ? पटना
  7. GI टैग प्राप्त जर्दालु आम की पहली व्यावसायिक खेप किस देश में निर्यात किया गया ? ब्रिटेन
    * कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने बिहार सरकार ,भारतीय उच्चायोग और इन्वेस्ट इंडिया के सहयोग से आमों का निर्यात किया ।
    * जर्दालु आम को 2018 में GI टैग प्रदान किया गया था।
    * एपीडा की स्थापना दिसंबर,1985 में संसद द्वारा पारित कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा की गई।
  8. हाल ही में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने ‘आम संवर्धन कार्यक्रम’ का आयोजन कहाँ किया,जहाँ तीन GI टैग प्राप्त बिहार के जर्दालु और पश्चिम बंगाल के खिरसापति,लक्ष्मणभोग सहित 16 आम की किस्मो को प्रदर्शित किया गया ? बहरीन
  9. जलवायु परिवर्तन को लेकर स्टेट एक्शन प्लान तैयार करनेवाला बिहार देश का कौन सा राज्य बना ? दूसरा
  10. देश की सबसे कम उम्र (20 वर्ष) की स्काई डाइवर कौन बनी ? अनामिका शर्मा,मोकामा


Bihar Current Affairs June 2021 Set No. 53

Bihar Current Affairs June 2021 Set No. 52


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.