You are currently viewing Daily Current Affairs 01 Jan, 2024

Daily Current Affairs 01 Jan, 2024

Daily Current Affairs 01 Jan, 2024

Daily Current Affairs 01 Jan, 2024


Daily Current Affairs 31 Dec, 2023


  1. 1 जनवरी 2024 को इसरो ने एक्स किरणों का अध्यययन करके ब्लैकहोल और न्यूट्रॉन तारों की जानकारी जुटाने के लिए देश का पहला और दुनिया का दूसरा एक्स रे पोलरीमीटर सेटेलाइट यानी ‘एक्सपोसैट’ कहाँ से लांच किया ? श्रीहरिकोटा,आँध्रप्रदेश
    * इस मिशन को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से पीएसएलवी सी-58 की मदद से लॉन्च किया गया। एक्सपोसैट मिशन के जरिए दो पेलोड भेजे गए हैं, जिन्हें पोलिक्स (पोलरेमीटर इंस्ट्रूमेंट एक्स-रे) और एक्सपैक्ट (एक्स-रे स्पेक्ट्रोस्कॉपी और टाइमिंग) कहा जाता है। पोलिक्स (पोलरेमीटर इंस्ट्रूमेंट एक्स-रे) को रमन रिसर्च इंस्टीच्यूट और यूआर राव सेटेलाईट सेंटर ने विकसित किया। * साल 2021 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दुनिया में पहली बार इमेजिंग एक्स-रे पोलरिमेट्री एक्सप्लोरर मिशन “आईएक्सपीई” लांच किया था।
  2. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रॉकेट, विमान, उपग्रह, भवन आदि सहित विभिन्न प्रकार की संरचनाओं का परिमित तत्व विश्लेषण करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का निर्माण किया ? FEAST
  3. 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? अरविंद पनगढ़िया
    * ये नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हैं।
  4. 2024 में तमिलनाडु में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार किस खेल को शामिल किया जाएगा ? स्क्वैश
  5. साइबेरिया के इलाके में दुनिया का सबसे पुराना (8000 वर्ष) किला खोजा गया, इस किला का क्या नाम है ? अमन्या
  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या से देश की पहली अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन किया, यह ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनल से कहाँ के बीच चलेगी ? सीतामढ़ी, बिहार
  7. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? अनीश दयाल सिंह
  8. भारत – तिब्बत सीमा पुलिस का महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? राहुल रसगोत्रा
  9. यूरोप में सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाली जीवित शासक डेनमार्क की महारानी मार्गरेट- II द्वारा 14 जनवरी 2024 को राजगद्दी छोड़ने की घोषणा के बाद किन्हें डेनमार्क का अगला शासक नियुक्त किया जायेगा ? प्रिंस फ्रेडरिक
  10. एक वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर कौन बने ? मोहम्मद वसीम ,संयुक्त अरब अमीरात

Q.3129 .परमाणु ऊर्जा से संचालित होनेवाला दुनिया का पहला क्रूज “अर्थ – 300” किस देश की कंपनी इडेस याक्ट्स ने डिजाइन किया ? (C) स्पेन

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3130.सात अलग अलग कैलेण्डर ईयर में दो हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर कौन बने ?

(A) विराट कोहली (B) क्विंटन डि कॉक (C) रोहित शर्मा (D) डैरिल मिचेल



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.