You are currently viewing Daily Current Affairs 02 June, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 02 June, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 02 June, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 02 June, 2023 in Hindi


  1. पाकिस्तान को हराकर पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप 2023 खिताब सर्वाधिक चौथी बार जीतने का रिकॉर्ड किस देश ने बनाया ? भारत
  2. संयुक्त राष्ट्र विश्व मौसम विज्ञान संगठन की पहली महिला महासचिव कौन बनी ? सेलेस्टे साउलो,अर्जेंटीना
    * संयुक्त अरब अमीरात के अब्दुल्ला अल मंडौस को चार साल के कार्यकाल के लिए विश्व मौसम विज्ञान संगठन का अध्यक्ष चुना गया।
    * भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र को विश्व मौसम विज्ञान संगठन के तीन उपाध्यक्षों में से एक चुना गया है।
  3. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का 28वां मुख्य न्यायाधीश किन्हें नियुक्त किया गया ? एमएस रामचंद्र राव
  4. केंद्रीय सतर्कता आयुक्त किन्हें नियुक्त किया गया ? प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
  5. अस्पतालों के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड मान्यता प्राप्त करने वाला देश का पहला एम्स कौन बना ? नागपुर
  6. देश का पहला ग्राफीन इनोवेशन सेंटर कहाँ स्थापित किया जायेगा ? त्रिशूर,केरल * ग्राफीन को वंडर मटीरियल भी कहा जाता है जो एक परमाणुवीय परत के रूप पाया जाता है।।यह दुनिया का सबसे पतला पदार्थ है और स्टील से 200 गुना अधिक मजबूत है।
  7. भारत के सबसे बड़े जल विद्युत् विकास संगठन एनएचपीसी लिमिटेड ने किस देश के 480 मेगावाट क्षमता वाली “फुकोट करनाली जलविद्युत परियोजना” के विकास के लिए उस देश के विद्युत् उत्पादन कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता किया ? नेपाल
  8. भारत सरकार ने 2023 से 2027 तक एकीकृत शहरी प्रबंधन पर जोर देने के साथ ‘सर्कुलर’ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाली परियोजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस कार्यक्रम को मंजूरी दी ? सिटीज 2.0 (सिटीज – सिटी इन्वेस्टमेंट्स टू इनोवेट, इंटीग्रेट एंड सस्टेन)
    * सिटीज 2.0 कार्यक्रम के तहत 18 स्मार्ट शहरों में जलवायु सहनीयता निर्माण, अनुकूलन और शमन पर केंद्रित परियोजनाओं के विकास के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता दी जाएगी। सिटीज 1.0 मॉडल के समान, सिटीज 2.0 के भी तीन प्रमुख घटक हैं।
  9. किस राज्य का सबसे बड़ा समुदाय “मैतई” खुद को राज्‍य में आदिवासी का दर्जा देने की मांग के कारण चर्चा में रहा ? मणिपुर * यहां मुख्य रूप से तीन समुदाय हैं. पहला- मैतेई, दूसरा- नागा और तीसरा- कुकी।इनमें नागा और कुकी आदिवासी समुदाय हैं जबकि, मैतेई गैर-आदिवासी हैं।
  10. रिंगसाइड पुस्तक के लेखक कौन हैं ? विजय दर्डा

Q 2973.आईपीएल 2023 का खिताब पांचवीं बार किसने जीता ? (C) चेन्नई सुपर किंग्स

(A) लखनऊ सुपर जायंट्स (B) मुंबई इंडियंस (C) चेन्नई सुपर किंग्स (D) गुजरात टाइटंस

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2974.महाराष्ट्र सरकार ने स्वच्छ मुख अभियान का “स्माइल एंबेसडर” किसे नियुक्त किया ?

(A) सचिन तेंदुलकर (B) माधुरी दीक्षित (C) आलिया भट्ट (D) यशस्वी जायसवाल


Daily Current Affairs 01 June, 2023 in Hindi



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.