Daily Current Affairs 05 Dec, 2023

Daily Current Affairs 05 Dec, 2023

Daily Current Affairs 05 Dec, 2023


Daily Current Affairs 02 Dec, 2023


  1. चर्चित ‘ लाड़ली बहना’ योजना किस राज्य से संबंधित है ? मध्य प्रदेश
    * यह योजना 28 जनवरी, 2023 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया। इसके तहत 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित / गरीब परिवार की महिलाओं को 1,250 ( एक हजार दो सौ पचास ) रूपये प्रति माह दिया जाता है।
  2. किस देश ने दुनिया का पहला पोर्टेबल अस्पताल ‘ आरोग्य मैत्री क्यूब ‘ लॉन्च किया ? भारत
    * यह अस्पताल स्वाथ्य मंत्रालय , रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा संयुक्त रूप से ‘ प्रोजेक्ट भीष्म ‘ के तहत तैयार किया गया है।
  3. भारत ने निम्न – कार्बन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को बढ़ावा देने और विकासशील देशों में उद्योग परिवर्तन का समर्थन करने के उद्देश्य से किस देश के साथ लीडआईटी 2.0 पहल पर हस्ताक्षर किए ? स्वीडन
  4. लॉस एंजिल्स, अमेरिका में आयोजित हुए अकैडमी म्यूजियम गाला में शामिल होने वाली पहली भारतीय ऐक्टर कौन बनी ? दीपिका पादुकोण
    * ऑस्कर के बाद अकैडमी म्यूजियम गाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंच है।
  5. किस देश के सुप्रीम कोर्ट में पहली महिला न्यायाधीश के रूप में सेवा देने वाली सेंड्रा डे ओकॉनर का निधन हो गया ? अमेरिका
  6. भारत की 84वीं शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बनी ? वैशाली रमेशबाबू
    * कोनेरू हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बाद वैशाली भारत की तीसरी महिला ग्रैंडमास्टर बनी हैं।
    वैशाली फिडे विश्व कप उपविजेता आर प्रगनानंद की बहन हैं और शतरंज में ग्रैंडमास्टर का दर्जा हासिल करने वाली पहली भारतीय भाई-बहन की जोड़ी बन गई हैं।
    विश्वनाथन आनंद शतरंज ग्रैंडमास्टर बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं I
    कोनेरू हम्पी ग्रैंडमास्टर खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला है।
  7. लंदन, यूनाइटेड किंगडम ( यूके ) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन की 33वीं बैठक में किस देश को 2024 – 25 द्विवार्षिक के लिए फिर से चुना ? भारत
  8. कहाँ कुषाण वंश के 2000 साल पुराने तांबे के सिक्कों का भंडार खोजा गया ? मोहनजोदड़ो, पाकिस्तान
  9. देश की सबसे बड़ी ( 100 फीट लंबी, 30 फीट ऊंची और 24 फीट चौड़ी ) शयन मुद्रा में बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया गया ? बोधगया
  10. 35वें जिमी जॉर्ज फाउंडेशन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ? मुरली श्रीशंकरन, ऊँची कूद

Q.3107 .भारत का सबसे बड़ा ( 287 किलोमीटर लंबा ) सर्कुलर रेलवे कहाँ बनेगा ? बेंगलुरु

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3108 . चर्चा में रहा, बॉन्डवोल झील किस राज्य में स्थित है ?

(A) केरल (B) गोवा (C) महाराष्ट्र (D) तमिलनाडु



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.