You are currently viewing Daily Current Affairs 08-14 May,2020 Set no 454-460

Daily Current Affairs 08-14 May,2020 Set no 454-460

Daily Current Affairs 08-14 May: Set will uploaded on the UnchiUdaan FaceBook Page daily at 7.00 AM. Here in this Section, You’ll find one line most important Current Affairs. These questions are very important for BPSC, SSC, Railways, etc. exam.


Daily Current Affairs 08 May, 2020 Set no. 454

लोक लेखा समिति के अध्यक्ष को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?
लोक सभा अध्यक्ष

01 मई 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक के लिए लोक लेखा समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
अधीर रंजन चौधरी

विश्व पर्यावरण दिवस 2020 का थीम क्या है ?
सेलिब्रेट बायोडायवर्सिटी

हाल ही में किस भारतीय को एशियन पोलर साइंस अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?
अविनाश कुमार

भारत की पहली कोरोना वायरस पेपर टेस्टिंग किट का नाम क्या है ?
फेलूदा

फेलूदा किसके द्वारा बनाया गया है ?
वैज्ञानिक एवं औघौगिक अनुसंधान परिषद (CSIR )

वैशाखी पूर्णिमां क्यों मनाया जाता है ?
गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान और महापरिनिर्वाण तीनों एक ही दिन प्राप्त होने के कारण

महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
कुंडग्राम

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ?
ऋषभदेव

जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर कौन थे ?
महावीर स्वामी


Daily Current Affairs 08-14 May,2020 Set no. 455

स्टाइरीन का रासायनिक सूत्र क्या है ?
C 8 H 8

विशाखापत्तनम में एलजी पॉलीमर प्लांट में आग लगने से किस गैस का रिसाव हुआ ?
स्टाइरीन

पॉलीविनाइल क्लोराइड को प्लास्टिक के रूप में कन्वर्ट किसने किया ?
वाल्डो सेमान

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किस भारतवंशी महिला को न्यूयार्क में फेडरल कोर्ट का जज नामित किया है?
सरिता कोमाटिरेड्डी

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किस भारतवंशी को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन में एम्बेसडर नामित किया है ?
मनीषा सिंह

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किस भारतवंशी को अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक में अलटरनेट एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नामित किया है ?
अशोक माइकल पिंटो

अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस कब मनाया जाता है ?
8 मई

विश्व रेडक्रॉस  दिवस कब मनाया जाता है ?
8 मई

इराक के प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?
मुस्तफा अलकधेमी

कोरोना को वैश्विक महामारी किस तिथि को घोषित किया गया ?
11 मार्च


Download: Monthly Current Affairs 2019-20


Daily Current Affairs 08-14 May,2020 Set no. 456

इंटरनेट उपयोग में भारत का स्थान कौन सा है ?
दूसरा

इंटरनेट उपयोग में शीर्ष  स्थान किस देश सा है ?
चीन

इंटरनेट उपयोग में भारत के किस राज्य /केंद्र शासित प्रदेश का शीर्ष  स्थान  है ?
दिल्ली 

इंटरनेट उपयोग में भारत के किस  राज्य /केंद्र शासित प्रदेश का दूसरा स्थान  है ?
केरल

ईरान अपनी नयी करेंसी का नया नाम क्या रखेगा ?
टोमन

सुरक्षित दादा -दादी और नाना -नानी अभियान किसके द्वारा शुरू किया गया ?
नीति आयोग

हाल ही में रूस ने कहाँ के नेता को द्वितीय विश्व युद्ध के स्मारक पदक से सम्मानित किया ?
किम जोंग (उत्तरी कोरिया )

निगाह नामक कार्यक्रम किस राज्य में किस उद्देश्य से प्रारंभ किया गया ?
हिमाचल प्रदेश, देश के दूसरे हिस्से से आये परिवार के लोगों को शिक्षित करना

निगाह ऐप किस राज्य में किस उद्देश्य से प्रारंभ किया गया ?
आंध्रप्रदेश,चुनावों में भ्रष्ट्राचार रोकने के लिए

किसे यूनेस्को द्वारा गिलर्मो कैनो वर्ल्ड फ्रीडम प्राइज 2020 दिया गया ?
जेनेथ वेदोया लीमा (कोलम्बिया )


Daily Current Affairs 08-14 May,2020 Set no. 457

संयुक्त राष्ट्र ने 2020 में विश्व प्रवासी दिवस किन दो तिथियों को मनाने का निर्णय लिया है ?
09 मई और 10 अक्टूबर

विश्व प्रवासी दिवस 2020 का थीम क्या है ?
Birds Connect Our World

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP )ने 2022 तक सदभावना दूत के रूप में किसके कार्यकाल को विस्तारित किया ?
दिया मिर्जा 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
11 मई

किस देश ने अंतरिक्ष राकेट द लांग मार्च 5बी लांच किया ?
चीन

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने COVID -19 के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया ?
GARUD (गवर्नमेंट आर्गेनाईजेशन फॉर रिलीफ Using ड्रोन )

आयुष कवच कोविद ऐप कहाँ की सरकार ने लांच किया ?
उत्तरप्रदेश

यूनिसेफ द्वारा जारी रिपोर्ट लॉस्ट एट होम के अनुसार  दुनिया में सबसे अधिक आंतरिक विस्थापन का मामला किस देश में 2019 में सामने आया ?
भारत

प्रवासी राहत मित्र ऐप किस राज्य सरकार ने शुरू किया ?
उत्तरप्रदेश

किस राज्य सरकार ने अपने अधिकांश श्रम कानूनों को निलंबित कर दिया है ?
उत्तरप्रदेश


Daily Current Affairs 08-14 May,2020 Set no. 458

आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की  निगरानी के लिए रूस अपना पहला सैटेलाइट किस नाम से लांच करेगा ?
आर्कटिक M

मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया ?
हिमाचल प्रदेश

RBI ने 105 वर्ष पुराने किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर किया ?
CKP कोपरेटिव बैंक ,मुंबई

Covid -19 से निपटने के लिए प्रत्येक जिले में वेंटिलेटर के साथ बेड की सुविधा प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन है ?
उत्तरप्रदेश

किसे नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी 2020 में युवा कैरियर पुरुस्कार दिया गया  ?
सौरभ लोढ़ा 

हाल ही में नागरिकों को मुफ्त और कैशलेस बीमा प्रीमियम प्रदान करने वाला राज्य कौन है ?महाराष्ट्र

NASA के पहले मंगल हेलीकाप्टर का नाम क्या रखा गया है ?
इन्जेन्युटी

फतेहपुर सिकरी का निर्माण किसने किया ?
अकबर

साँची का स्तूप किसने बनवाया ?
अशोक

तुरमय कहाँ का राजा था ?
मिस्र


Daily Current Affairs 08-14 May,2020 Set no. 459

डॉयचे वेले फ्रीडम ऑफ स्पीच 2020 पुरुस्कार किस भारतीय को दिया गया ?
सिद्दार्थ वरदराजन

AES मरीजों के लिए देश का पहला 100 बेड का पीकू अस्पताल का निर्माण किस राज्य में किया गया   ?
मुज़फ्फरपुर (बिहार)

ऑपरेशन मिशन सागर किसके द्वारा शुरू किया गया ?
भारत सरकार

ऑपरेशन मिशन सागर द्वारा भारत कितने देशों को कोरोना से निपटने के लिए राहत सामग्री ,दवा आदि उपलब्ध करा रहा है ?

पांच ( मालदीव ,मॉरिशस ,मेडागास्कर ,कोमोरोस ,सेशेल्स )
WHO और UN के पोस्टल एजेंसी  ने किसके उन्मूलन के 40 वीं वर्षगाँठ पर स्मारक टिकट जारी किया ?
स्माल पॉक्स

DRDO द्वारा फोन को साफ करने के लिए अल्ट्रावायलेट आधारित बनाए गए सेनेटाइजर का नाम क्या है ?
 DRUVS

देश का पहला स्वेदेशी एंटीबाडी डिटेक्शन किट का नाम क्या है ?
कोविड कवच एलिसा 

सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों को डिफाल्टर के संपत्ति को जब्त करने और बेचने का अधिकार किस एक्ट के तहत दिया ?
सरफेसी एक्ट ,2002

कोमोरोस किस महासागर का द्वीप है ?
हिन्द महासागर 

कोमोरोस की राजधानी कहाँ है ?
मोरोनी


Daily Current Affairs 08 May – 14 May, 2020 Set no. 460

जजों के द्वारा अपने घरों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए जमानत की अर्जी की सुनवाई करनेवाला देश का पहला उच्च न्यायालय कौन बना ?
पटना उच्च न्यायालय

भारत की जीडीपी लगभग कितने रूपए  की है  ?
220 लाख करोड़ रूपए

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कितने राशि के पैकेज की घोषणा की गयी ?
20 लाख करोड़ रूपए

भारत की जीडीपी का कितना प्रतिशत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषणा की गयी ?
10

जीडीपी के अनुपात में 5वां बड़ा आर्थिक पैकेज किस सरकार के द्वारा घोषणा किया गया ?
भारत सरकार 

कोरोना संकट से उबरने के लिए जापान अपने जीडीपी का कितना प्रतिशत पैकेज का घोषणा किया
21

भारत में पहली बार FIR आपके द्वार योजना  किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश  द्वारा शुरू किया गया मध्यप्रदेश

देश का पहला स्वदेशी PPE किट बनाने वाला मशीन किस कंपनी द्वारा बनाया गया ?
मक्रोपॉवर CNC मशीन Ltd ,गुजरात

FIFA अंडर 17 महिला विश्व कप 2021 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
भारत

एशिया जोन से फेड कप हार्ट अवार्ड 2020 जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी सानिया मिर्जा


Daily Current Affairs

Follow UnchiUdaan FaceBook Page to get Daily Current Affairs at 7.00AM everyday.This will be very helpful for your upcoming exam like BPSC,SSC etc,Allow UnchiUdaan.in website to send your notification so that you could get all update notification directly to your phone via your Browser.

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.