You are currently viewing Daily Current Affairs 10 Feb, 2023 in Hindi
unchiudaan 10 Feb, 2023

Daily Current Affairs 10 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 10 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 10 Feb, 2023 in Hindi


  • भारत सरकार ने मिलेट (मोटे अनाज) का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया ? लहरी बाई,मध्य प्रदेश
    * बैगा आदिवासी समुदाय की लहरी बाई ने मिलेट की 150 से अधिक किस्मों का संरक्षण किया है।
  • भारत में पहली बार लिथियम का भण्डार कहाँ मिला ? जम्मू कश्मीर
  • भारतीय गुणवत्ता परिषद के तहत आने वाली भारत की राष्ट्रीय प्रत्यायन प्रणाली को 2023 में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (जीक्यूआईआई) 2021 में 184 देशों दुनिया में क्या स्थान मिला ? 5वां
    * शीर्ष तीन स्थान पर क्रमशः जर्मनी,अमेरिका और चीन है।
  • इसरो ने श्रीहरिकोटा से अपने सबसे छोटे रॉकेट एसएसएलवी-डी2 द्वारा किस देश के ‘जानूस-1’ उपग्रह को अंतरिक्ष में स्थापित किया ? अमेरिका
    * जानूस-1 अमेरिकी कंपनी ANTARIS द्वारा विकसित एक प्रदर्शन उपग्रह है। यह एंड-टू-एंड क्लाउड प्लेटफॉर्म, का उपयोग करके पूरी तरह से परिकल्पित, और निर्मित दुनिया का पहला उपग्रह है।
    * एसएसएलवी-डी2 ने अन्य दो और सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित किया जिसमें स्पेसकिड्ज की आजादीसैट -2 जिसे देशभर के 750 गर्ल स्टूडेंट द्वारा तैयार किया गया है और इसरो की ईओएस-07 शामिल है।
  • ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय ने 9 फ़रवरी 2023 को मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण 2022-23 को कहाँ लांच किया ? नयी दिल्ली
  • टेस्ट क्रिकेट में 89 मैच में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज और पहले भारतीय कौन बने ?आर आश्वि
    * मुरलीधरन 80वें टेस्ट मैच में 450वां विकेट के साथ पहले और अनिल कुंबले 93वें टेस्ट मैच में 450वां विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं ।
  • पर्यावरण और जलवायु स्थिरता जी 20 कार्य समूह की पहली बैठक कहाँ आयोजित हुई ? बेंगलुरु
  • भारत में ड्रोन के लिए पहला स्काई अनमेंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कहाँ स्थित स्काई एयर नामक कंपनी ने शुरू किया ? गुरुग्राम
  • दुनिया का पहला उपग्रह आधारित दो तरफा संदेश प्रणाली किस देश की क्वालकॉम कंपनी ने लांच किया ? अमेरिका
    * इसे स्नैपड्रैगन सैटेलाइट कहा जाता है। इसका मतलब है मोबाइल कवरेज नहीं रहने पर भी लोग अस्थायी उपग्रह से जुड़ कर व्हाट्सएप की तरह दोनों प्रतिभागी एक साथ संदेश भेज या प्राप्त कर सकते हैं।
  • चर्चा में रहे किस अनुच्छेद के तहत केन्द्र की संघीय सरकार को राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता या संविधान के स्पष्ट उल्लंघन की दशा में चुनी हुई राज्य सरकार को राज्यपाल द्वारा बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने का अधिकार देता है ? 356

Q 2869.विक्ट्री सिटी पुस्तक के लेखक कौन हैं ? (C) सलमान रुश्दी

(A) जेके रोलिंग (B) संजीव सान्याल (C) सलमान रुश्दी (D) रस्किन बांड

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2870.भारत सरकार ने तुर्किये और सीरिया में भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ?

(A) ऑपरेशन दोस्त (B) ऑपरेशन सद्भावना (C) ऑपरेशन मैत्री (D) ऑपरेशन ऑर्किड

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.