Daily Current Affairs 14 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 14 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 14 Feb, 2023 in Hindi


  1. निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को किस देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया ? साइप्रस
  2. मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू किस देश के 22वें राष्ट्रपति चुने गए ? बांग्लादेश
    * ये मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह लेंगे।
  3. एशिया के सबसे बड़े एयर शो “एयरो इंडिया” 2023 के 14वें संस्करण का आयोजन 13 फरवरी को कहाँ हुआ ? येलहंका , कर्नाटक
    * एयरो शो में भारतीय पवेलियन की थीम – ‘फिक्स्ड विंग प्लेटफॉर्म’
  4. भारतीय नौसेना द्वारा पहला स्वदेशी रूप से विकसित गोला बारूद सह टॉरपीडो सह मिसाइल (एसीटीसीएम) बार्ज नौका यार्ड 125 (एलएसएएम-15) कहाँ लांच किया गया ? ठाणे, महाराष्ट्र
  5. किस देश के वैज्ञानिकों ने बीमारियों का जल्द पता लगाने और सुरक्षा जांच को सुरक्षित बनाने के लिए एक अनोखे तरह का सूंघने वाला रोबोट लांच किया ? इज़रायल
    * तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित इस रोबोट में बायोलॉजिकल सेंसर लगे हैं। इन सेंसरों में टिड्डों का एंटेना इस्तेमाल किया गया है।
  6. ईगल 44 (ओघब 44) किस देश का पहला भूमिगत वायु सेना अड्डा है जिसका हाल ही में अनावरण हुआ ? ईरान
  7. राजस्व खुफिया निदेशालय ने तस्करी के तौर-तरीकों का खुलासा करने के लिए तय समय में खुफिया जानकारी जुटाने के उद्देश्य के साथ किस ऑपरेशन को शुरू किया है ? ऑपरेशन ईस्टर्न गेटवे
  8. दुनिया में अपनी तरह का पहला शहरी नदियों के प्रबंधन के लिए बना एलायंस ‘धारा- रिवर सिटी एलायंस का वार्षिक बैठक 13 फरवरी, 2023 को कहाँ आयोजित हुआ ? पुणे
    * धारा का अर्थ (Driving Holistic Action for Urban Rivers) शहरी नदियों के लिए समग्र कार्रवाई है। भारत सरकार द्वारा रिवर सिटीज एलायंस (आरसीए) नवंबर,2021 में 30 शहरों के साथ शुरू हुआ था और वर्तमान में पूरे भारत में इसके 95 शहर सदस्य हैं। यह दो मंत्रालयों जल शक्ति मंत्रालय और आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अधीन है।
  9. भारत में पहली बार “ग्रां प्री ऑफ भारत” नाम से 11 फ़रवरी को हैदराबाद में आयोजित ‘फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप’ 2023 का चौथा संस्करण किस देश के जीन-एरिक वर्गेन ने जीता ? फ्रांस (डीएस पेन्सके ऑटोमोबाइल्स)
    * निक कैसिडी (एनविजन रेसिंग) और एंटोनियो फेलिक्स दा कोस्टा (टीएजी ह्यूअर पोर्श फॉर्मूला ई टीम) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
    * फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 केप टाउन में आयोजित की जाएगी।
  10. सरोजिनी नायडू की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ? 13 फरवरी
    * 1925 में वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कानपुर अधिवेशन की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष बनीं। वे उत्तरप्रदेश की गवर्नर बनने वाली पहली महिला थीं। वे ‘भारत कोकिला‘ के नाम से जानी गईं। महात्मा गाँधी ने सरोजिनी नायडू को उनकी कविताओं के लयबद्ध शब्दों और उनके सुंदर एवं मधुर स्वर के लिए भारत की बुलबुल (भारत कोकिला) की उपाधि प्रदान की थी।
    * सिर्फ 13 वर्ष की उम्र में उन्होंने 1300 पंक्तियों की कविता ‘द लेडी ऑफ लेक’ लिखी थी। फारसी भाषा में एक नाटक ‘मेहर मुनीर’ लिखा। ‘द बर्ड ऑफ टाइम’, ‘द ब्रोकन विंग’, ‘नीलांबुज’, ट्रेवलर्स सांग’ उनकी प्रकाशित पुस्तकें हैं ।
    * वे गोपालकृष्ण गोखले को अपना ‘राजनीतिक पिता’ मानती थीं। उनके विनोदी स्वभाव के कारण उन्हें ‘गांधीजी के लघु दरबार में विदूषक’ कहा जाता था।
    * अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है।
    * 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस भी मनाया जाता है। इस साल की थीम “Radio and Peace” है।

Q 2872.विश्व का सबसे बड़ा बुनियादी स्तर पर खेल प्रतिभा खोज अभियान निडजैम 2023 कहाँ शुरू हुआ ?(A) बिहार

(A) बिहार (B) ओडिशा (C) दिल्ली (D) मध्य प्रदेश

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2873.12 फ़रवरी 2023 को किस वेदों के विद्वान,प्रसिद्ध समाज सुधारक की 200वीं जयंती देशभर में “ज्ञान ज्योति पर्व” के रूप में मनाया जा रहा है ?

(A) स्वामी विवेकानंद (B) महर्षि दयानन्द सरस्वती (C) विनोबा भावे (D) ईश्वरचंद विद्यासागर

By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)


Daily Current Affairs 12 Feb, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.