Daily Current Affairs 15 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 15 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 15 Jan, 2023 in Hindi


  1. विश्व की सबसे बड़ी एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता 2023 की मेजबानी कौन करेगा ? बिहार
  2. कहाँ स्थित कोल्लम को पूर्ण रूप से संविधान साक्षर जिला घोषित करने के उद्देश्य से ‘द सिटीजन’ नामक अभियान शुरू किया गया है ? केरल
    * इस जिला में अपनी तरह के पहले संविधान साक्षर अभियान के तहत दस वर्ष से अधिक आयु के पूरी आबादी को संविधान के मूल पहलुओं पर शिक्षित किया गया है। इस प्रक्रिया में शामिल प्रशिक्षकों को ‘सीनेटर’ नाम दिया गया।14 अगस्त 2023 को जिला को संविधान साक्षर जिला घोषित किया जायेगा।
  3. ‘राइट टू साइट विजन’ उद्देश्य से अंधता नियंत्रण के लिए पॉलिसी लागू करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? राजस्थान
    * राज्य में तीन लाख से अधिक दृष्टिबाधितों के जीवन में रोशनी लाने के लिए इस पॉलिसी को लाया गया
  4. देश का दूसरा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट कहाँ बनेगा ? उनाकोटी , त्रिपुरा
    * देश में 21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट स्थापित किये जाने हैं जिसके तहत हाल ही में ईटानगर में देश के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे ‘डोनी पोलो’ का उद्घाटन हुआ था।
  5. बच्चों को उल्लास एवं उत्साहपूर्वक पढ़ाई करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार ने “सहर्ष” विशेष शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की ? त्रिपुरा
  6. देश का पहला ओपन रोड टोलिंग प्रणाली सुविधा वाला और सबसे लंबा (22 किमी) समुद्री पुल कहाँ बन रहा ? मुंबई
  7. 13 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहाज मरम्मत केंद्र का शिलान्यास और समुद्री कौशल केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया ? गुवाहाटी, असम
  8. किस देश ने विकासशील देशों के लिए विकास समाधानों पर रिसर्च करने हेतू ” ग्लोबल साउथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” स्थापित करने की घोषणा की ? भारत
  9. कौन सा देश अपने पहले मानवयुक्त “समुद्रयान मिशन” के तहत गहरे समुद्र में अन्वेषण और दुर्लभ खनिज संसाधनों की खोज के लिये तीन व्यक्तियों को ‘मत्स्य 6000’ नामक वाहन में 6000 मीटर गहरे समुद्रतल में भेजेगा ? भारत
  10. ब्रेविंग ए वायरल स्ट्रॉम : इंडियाज कोविड 19 वैक्सीन जर्नी पुस्तक के लेखक कौन हैं ? आशीष चांदोरकर और सूरज सुधीर

Q 2845.अपने सभी प्रखंडों में एक उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस तैनात करनेवाला देश का पहला राज्य कौन

बना ? (D) बिहार

(A) मध्य प्रदेश (B) छत्तीसगढ़ (C) केरल (D) बिहार

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2846.ऑनलाइन गेमिंग पर देश का पहला उत्कृष्टता केंद्र कहाँ स्थापित किया जायेगा ?

(A) असम (B) मेघालय (C) महाराष्ट्र (D) दिल्ली



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.