Daily Current Affairs 18 April, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 18 April, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 18 April, 2023 in Hindi


  1. अज्ञात शवों की पहचान के लिए डीएनए डेटाबेस बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? हिमाचल प्रदेश
  2. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? हरियाणा
  3. अमेरिका की स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी कंपनी लांजाजेट इंक के साथ मिलकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कहाँ भारत की पहली ग्रीन एविएशन फ्यूल फर्म स्थापित करेगी ? पानीपत,हरियाणा
  4. किस देश ने भारी बारिश पर नजर रखने के लिए अपना पहला “फेंग युन 3जी” नामक उपग्रह लांच किया ? चीन
  5. अप्रैल 2023 में भारत सरकार ने किसान बीमा दावों के लिए कौन सा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया ? डिजीक्लेम
  6. मणिपुर में आयोजित 59वें फेमिना मिस इण्डिया ब्यूटी पेजेंट में मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज कौन जीती ? नंदिनी गुप्ता, राजस्थान * ये 71 वें मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
  7. झारखंड के इतिहास में पहली बार किस जिला को लोक प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पीएम अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जायेगा ? गुमला
  8. भारत द्वारा लांच किये गए अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस का संस्थापक सदस्य कौन बना ? नेपाल
  9. इंडियन ग्रां प्री 4 एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में सर्वश्रेष्ठ 6.76 मीटर का छलांग लगाकर, महिलाओं की लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय एथलीट कौन बनी ? शैली सिंह, उत्तर प्रदेश * 6.83 मीटर लंबी कूद के साथ पहली एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज है।
  10. अप्रैल 2023 में किस राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय को ओबीसी का दर्जा दिया ? मध्य प्रदेश


Daily Current Affairs 5 April, 2023 in Hindi

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.