You are currently viewing Daily Current Affairs 18 Dec, 2023

Daily Current Affairs 18 Dec, 2023

Daily Current Affairs 18 Dec, 2023

Daily Current Affairs 18 Dec, 2023


Daily Current Affairs 17 Dec, 2023


  1. किस देश के इंजीनियर्स ने दुनिया में पहली बार गाय के गोबर से प्राप्त तरल बायोमीथेन (एलबीएम) गैस से संचालित रॉकेट इंजन “जीरो” का परीक्षण किया ? जापान
    * यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा इस तरह का रॉकेट इंजन विकसित करने के बाद किसी निजी कंपनी इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज इंक द्वारा पहली बार इस तरह का एलबीएम ईंधन तैयार किया गया है।
  2. भारत में सोलर बिजली का सबसे बड़ा भंडारण क्षमता (185 मेगावाट) वाला यूनिट कहाँ लगाया जा रहा है ? कजरा,लखीसराय (बिहार)
  3. 17 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे डायमंड एक्सचेंज का उद्घाटन कहाँ किया ? सूरत
    * सूरत डायमंड बोर्स में 4500 नेटवर्क्ड ऑफिस होंगे। यहां 65 हजार प्रोफेशनल काम करेंगे। बोर्स को 3400 करोड़ रुपये की लागत से 35.54 एकड़ में बनाया गया है।
  4. ‘दिवाली फाउंडेशन यूएसए’ द्वारा ‘ कूटनीति का ऑस्कर ’ कहे जानेवाले ‘ दिवाली स्टैम्प द पावर ऑफ वन अवार्ड 2023’ में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से किन्हें सम्मानित किया गया ? बान की मून (संयुक्त राष्ट्र पूर्व प्रमुख )
    * अन्य 3 पुरस्कार विजेता – संयुक्त राष्ट्र में बोस्निया और हर्जेगोविना के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत मिरसादा कोलाकोविक। संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण कोरिया के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि राजदूत, किम सूक। 72वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष और बेलग्रेड-प्रिस्टिना वार्ता के लिए यूरोपीय संघ के विशेष प्रतिनिधि, मिरोस्लाव लाजकक।
  5. राजस्थान को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी 2023 किसने जीता ? हरियाणा
  6. संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स और जुर्म कार्यालय (यूएनओडीसी) द्वारा जारी ‘दक्षिण-पूर्व एशिया अफीम सर्वेक्षण 2023’ रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ा अफीम उत्पादक देश कौन बना ? म्यांमार
    * यूएनओडीसी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 से 2023 के बीच म्यांमार में अफीम की खेती का क्षेत्रफल 18 प्रतिशत बढ़कर 47,100 हेक्टेयर (1,16,400 एकड़) हो गया।
  7. दिसंबर 2023 में किस देश ने “इंडिया फर्स्ट नीति” से खुद को अलग करते हुए,भारत के साथ हाइड्रोग्राफी समझौते को समाप्त कर दिया ? मालदीव
    * 8 जून 2019 को भारत और मालदीव के बीच हाइड्रोग्राफी समझौता हुआ था। भारतीय नौसेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच तीसरा संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण 19 जनवरी से 26 जनवरी 2023 तक भारतीय नौसेना जहाज अन्वेषक द्वारा किया गया था।
  8. कोप 29 जलवायु शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ होगा ? अजरबैजान
  9. किस देश के प्रथम राष्ट्रपति मिर्सिया स्नेगुर का निधन हो गया ? मोल्दोवा गणराज्य
  10. भारत के पहले पोम्पे रोग से ग्रस्त मरीज निधि शिरोल का निधन हो गया,यह रोग किस एंजाइम की कमी के कारण होता है ? अल्फा-ग्लूकोसिडेज (GAA)
    * यह एंज़ाइम कोशिकाओं के लाइसोसोम के भीतर ग्लाइकोजन को ग्लूकोज में तोड़ने के लिए महत्त्वपूर्ण है। ग्लाइकोजन स्टोरेज डिजीज टाइप-II के रूप में भी जाना जाने वाला यह रोग एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार है।

Q.3118.विष्णुदेव साय किस राज्य के चौथे और पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बने ? (A) छत्तीसगढ़

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3119.पेटा इंडिया की ओर से वर्ष 2023 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ किसे घोषित किया गया ?

(A) दिया मिर्जा (B) सोनाक्षी सिन्हा (C) आलिया भट्ट (D) अनुष्का शर्मा



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.