You are currently viewing Daily Current Affairs 21 Jan, 2024

Daily Current Affairs 21 Jan, 2024

Daily Current Affairs 21 Jan, 2024

Daily Current Affairs 21 Jan, 2024


Daily Current Affairs 20 Jan, 2024


  1. डॉ. भीमराव अंबेडकर की दुनिया की सबसे ऊंची (206 फीट) प्रतिमा का अनावरण कहाँ हुआ जिसे “स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस” नाम दिया गया ? विजयवाड़ा,आंध्र प्रदेश
    * इससे पहले तेलंगाना में स्थित अंबेडकर की 175 फीट ऊंची मूर्ति सबसे बड़ी मानी जाती थी।
  2. भारत का पहला स्वदेशी हेपेटाइटिस ए टीका ‘हैविश्योर’ कहाँ स्थित ‘इंडियन इम्युनोलॉजिकल्स लिमिटेड’ कंपनी ने लांच किया ? हैदराबाद
    * हेपेटाइटिस ए एक वायरल संक्रमण है और यह दूषित भोजन या पानी के सेवन से फैलता है। यह मुख्य रूप से लीवर को प्रभावित करता है।
  3. जनवरी 2024 में अमेरिका के बाहर बोईंग के सबसे बड़े इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ ? देवनहल्ली,बेंगलुरु
  4. जनवरी 2024 में अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग ने कलपुर्जों की आपूर्ति के लिए भारत में कहाँ अपना पहला वितरण केंद्र (गोदाम सुविधा) खोलने की घोषणा की ? खुर्जा, उत्तर प्रदेश
  5. देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में देश भर से और अधिक बालिकाओं के प्रवेश में सहायता देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2024 में किस कार्यक्रम की शुरुआत की ? बोईंग सुकन्या
  6. किसके द्वारा “एक वाहन एक फास्टैग” पहल शुरू की गयी ? भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
  7. केंद्र सरकार द्वारा कोचिंग सेंटर रेगुलेशन 2024 के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है,इसके तहत कितने साल से कम उम्र के बच्चों को कोचिंग में दाखिला देने पर कोचिंग संस्थानों को 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा ? 16 वर्ष
  8. जी-77 के तीसरे दक्षिण शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ हुआ ? कंपाला, युगांडा
    * भारत का प्रतिनिधितव विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने किया। शिखर सम्मेलन का विषय ‘लीविंग नो वन बिहांइंड’ है।
    * जी-77 के सदस्यों की संख्या बढ़कर 134 देशों तक पहुँच गई है, लेकिन इसके ऐतिहासिक महत्व के कारण मूल नाम बरकरार रखा गया है। चीन इस समूह का हिस्सा नहीं है, इसलिए इस समूह को प्रायः “जी-77 और चीन” के नाम से भी जाना जाता है। इसकी स्थापना 1964 में जिनेवा में हुई थी।
  9. किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अनुरूप सरकारी स्कूलों में शिक्षा परिवर्तन के लिए “माई स्कूल-माई प्राइड” अभियान लांच किया ? हिमाचल प्रदेश
  10. रिकॉर्ड आठवीं बार “बाल्कन एथलीट ऑफ द ईयर” 2023 किसे चुना गया ? नोवाक जोकोविच,सर्बिया

Q.3147. किस राज्य में नौ साल बाद पारंपरिक मोह-जूज (भैंस) की लड़ाई आयोजित हुई ? (B) असम

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3148. भारत के पहले ग्राफीन केंद्र “इंडिया इनोवेशन सेंटर फॉर ग्राफीन” का उद्घाटन कहाँ हुआ ?

(A) तमिलनाडु (B) राजस्थान (C) केरल (D) कर्नाटक



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.