You are currently viewing Daily Current Affairs 21 March, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs

Daily Current Affairs 21 March, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 21 March, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 21 March, 2023 in Hindi


  • ग्लोबल हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 के 137 देशों की सूची में लगातार छठे साल शीर्ष स्थान किसे मिला ? फिनलैंड (दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः डेनमार्क और आईसलैंड को मिला )
    * भारत 126वें स्थान पर है और अंतिम 137वां स्थान पर अफगानिस्तान है।
  • किस देश की एएमएएआर कंपनी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के सेमपोरा में पहली विदेशी निवेश परियोजना की शुरुआत की ? संयुक्त अरब अमीरात
  • देश का पहला एलईडी गार्डन कहाँ बन रहा ? कोटा, राजस्थान
  • संगमरमर से बनी दुनिया की सबसे ऊंची (256 फीट) चंबल माता की प्रतिमा कहाँ स्थापित की जा रही ? कोटा, राजस्थान
  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन कार्यरत चेन्नई स्थित राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा कहाँ दुनिया में अपनी तरह के पहले स्वदेशी हरित और स्व-संचालित विलवणीकरण (Desalination) संयंत्र को स्थापित किया जा रहा ? लक्षद्वीप
  • देश में पहली बार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप अप्रैल 2023 में कहाँ आयोजित होगा ? काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश
    * पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया के नंबर 2 स्थानों में शुमार बीड़ बिलिंग घाटी में यह आयोजन होगा।
  • निजी क्षेत्र में नौकरी में 75% स्थानीय कोटा सुनिश्चित करने के लिए किस राज्य सरकार ने “झरनी योजना पोर्टल” लॉन्च किया ? झारखंड
  • विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है ? 20 मार्च
    * 2023 थीम – आई लव स्पैरो है जो 2010 से वही है और अभी तक थीम को कभी बदला नहीं गया है। * गौरैया को समर्पित विश्व में एकमात्र मेमोरियल पट्टिका अहमदाबाद में है।
  • 20 मार्च को मनाये गए “विश्व ख़ुशी दिवस” 2023 का थीम क्या है ? Be Mindful, Be Grateful, Be Kind
  • भारत के मिलेट मैन कहे जानेवाले किस प्रसिध्द व्यक्ति का निधन हो गया ? पीवी सतीश, तेलंगाना
    * इनके द्वारा स्थापित डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी ने 2019 में यूएनडीपी इक्वेटर प्राइज जीता था।

Q 2908.भारत की मेजबानी में वैश्विक मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ हुआ ? (D)

(A) हैदराबाद (B) जयपुर (C) भोपाल (D) नई दिल्ली

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2909.राष्ट्रीय पोषण माह प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है ?

(A) मार्च (B) अप्रैल (C) सितंबर (D) दिसंबर



Daily Current Affairs 20 March, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.