Daily Current Affairs 22 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 22 Jan, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 22 Jan, 2023 in Hindi



  • सभी आदिवासी लोगों को आधारभूत बुनियादी दस्तावेज उपलब्ध कराने वाला देश का पहला जिला कौन बना ? वायनाड, केरल * अक्षय बिग कैंपेन फॉर डॉक्यूमेंट डिजिटाइजेशन अभियान के तहत इस जिले के आदिवासी समुदायों को कम से कम छह बुनियादी सरकारी दस्तावेज राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदान पहचान पत्र,जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य बीमा दस्तावेज और बैंक खाते उपलब्ध कराये गए।
  • भारतीय ओलंपिक संघ ने किसकी अध्यक्षता में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए समिति का गठन किया ? मैरी कॉम
  • उत्तर प्रदेश के किस इकलौते शहर को केंद्र सरकार की नाइन सिटी चैलेंज योजना में शामिल किया गया ? अयोध्या * उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी अयोध्या में साबरमती के तर्ज पर ग्रीन सिटी टाउनशिप बनाया जा रहा है।
  • यूनेस्को ने वर्ष 2023 में 24 जनवरी को मनाये जानेवाले अंतर्राष्‍ट्रीय शिक्षा दिवस को किस देश की बालिकाओं और महिलाओं को समर्पित किया ? अफगानिस्तान
  • देश में पहली बार दिव्यांगों के लिए ई-हेल्पर रॉवो बॉक मशीन का लोकार्पण कहाँ किया गया ? उदयपुर
  • किस राज्य स्थित ‘स्क्वाड्रन’ देश में भूमिगत खदानों में स्वायत्त ड्रोन उड़ाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी ? कर्नाटक * उदयपुर स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की भूमिगत खदान में यह ड्रोन उपयोग किया गया।
  • वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक 2023 में चीन को पछाड़कर कौन दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बना ? भारत * 18 जनवरी 2023 तक भारत की जनसंख्या 142.3 करोड़ थी जबकि 17 जनवरी 2023 तक चीन की जनसंख्या 141.2 करोड़ थी।
  • किस संस्थान ने स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ विकसित किया ? आईआईटी मद्रास
  • भारत ऋण पुनर्गठन के लिए किस देश को आश्‍वासन देने वाला पहला ऋणदाता देश बना ? श्रीलंका
  • किस देश के उप राष्ट्रपति बदरा अली जोफ का निधन भारत में हुआ ? गाम्बिया

Q 2852.देश के पहले लॉजिस्टिक्स, जलमार्ग और संचार स्कूल का उद्घाटन कहाँ हुआ ? (C) अगरतला

(A) पुणे (B) डिब्रूगढ़ (C) अगरतला (D) कोलकाता

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2853.चर्चा में रहा कोले आद्रभूमि किस राज्य में स्थित है ?

(A) कर्नाटक (B) केरल (C) मणिपुर (D) तमिलनाडु



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.