Daily Current Affairs 29 April, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 29 April, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 29 April, 2023 in Hindi


  1. भारत ने किस देश के साथ विनिर्माण प्रक्रिया और परिवहन प्रणालियों और नवीकरणीय एवं अक्षय ऊर्जा स्रोत के रूप में हरित हाइड्रोजन को कार्बन रहित बनाने (डीकार्बोनाइजेशन) और ‘सकल शून्य (नेट जीरो)’ नवाचार आभासी केंद्र (इनोवेशन वर्चुअल सेंटर) स्थापित करने के लिए समझौता किया ? ब्रिटेन
  2. रेल विकास निगम लि. को नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद भारत में नवरत्नों की संख्या कितनी हो गयी ?13
  3. नेपाल स्थित दुनिया के 10वें सबसे ऊँचे अन्नपूर्णा पर्वत पर चढ़ने वाले पहले भारतीय पुरुष कौन बने ? अर्जुन वाजपेयी
    * अर्जुन 8000 मीटर से ऊपर सात पहाड़ों पर चढ़ने वाले पहले भारतीय भी बने।
  4. पूर्वोत्तर भारत के किस एक शहर के नाम पर भारतीय सेना के अबतक के सबसे बड़े और सबसे उन्नत विध्वंशक पोत का समुद्री परीक्षण किया गया ? इंफ़ाल
    * प्रोजेक्ट 15बी श्रेणी के अंतर्गत तैयार किया गया यह तीसरा जंगी जहाज है।
  5. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चेयरमैन 29 जून, 2024 तक के लिए किन्हें नियुक्त किया गया ? सिद्धार्थ मोहंती
  6. 68वें फिल्मफेयर अवार्ड 2023 में सर्श्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का अवार्ड क्रमशः किसने जीता ? राजकुमार राव (फिल्म-बधाई दो) और आलिया भट्ट (फिल्म-गंगूबाई काठियावाड़ी)
    * सर्श्रेष्ठ डायरेक्‍टर अवॉर्ड – संजय लीला भंसाली (फिल्म – गंगूबाई काठियावाड़ी)
    * सर्श्रेष्ठ फिल्म अवॉर्ड – गंगूबाई काठियावाड़ी
  7. कहाँ स्थित कलेसर राष्ट्रीय उद्यान में 110 साल बाद बाघ देखा गया ? हरियाणा
  8. राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति 2023 के तहत देश में कितने मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किये जायेंगे ? चार (हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु)
  9. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज (7 टेस्ट मैच में) 50 विकेट लेने वाले स्पिनर कौन बने ? प्रभात जयसूर्या,श्रीलंका
    * वेस्टइंडीज के स्पिनर अल्फ वेलेंटाइन काे 7 दशक पुराने रिकॉर्ड ( 8 मैच में 50 विकेट) को तोड़ा।
  10. स्मोक एंड एसेज पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अमिताभ घोष

Q 2943.देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का परीक्षण कहाँ किया गया ?(A) कोलकाता

(A) कोलकाता (B) कोच्चि (C) तिरुवनंतपुरम (D) चेन्नई

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2943.इफ्को निर्मित दुनिया के पहले नैनो डीएपी (तरल) का लोकार्पण कहाँ किया गया ?

(A) प्रयागराज (B) गांधीनगर (C) नयी दिल्ली (D) देवघर


Daily Current Affairs 28 April, 2023 in Hindi




Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.