You are currently viewing unchi udaan’s  Daily Current Affairs 29 April, 2021 in Hindi

unchi udaan’s Daily Current Affairs 29 April, 2021 in Hindi

unchi udaan’s Daily Current Affairs 29 April, 2021 in Hindi

unchi udaan’s Daily Current Affairs 29 April, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.

unchi udaan’s Daily Current Affairs 29 April, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 29 April, 2021 in Hindi


  1. देश के पहले 3D प्रिंटेड मकान का उद्घाटन कहाँ हुआ ? आईआईटी मद्रास
    * टीवीएएसटीए मैनुफैक्चरिंग सोल्यूशंस द्वारा इसका निर्माण किया गया है।
    * दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड घर फ्रांस में बना।
    * यह 3D पूरी तरह से रोबोटिक आधारित मशीनी प्रक्रिया होता है, इसमें एक ठोस कंक्रीट सामग्री ‘लवमेक्रीट ओवेज’ को ‘बीपॉथ प्रिंटर’ की सहायता से घरो की दीवारों,छत्त और फर्श को बनाने के लिए किया जाता है. इससे बनी दीवारों के कोने घुमावदार होते हैं।
  2. वाइल्ड इनोवेटर सम्मान 2021 पानेवाली पहली भारतीय/एशियाई कौन बनी ? डॉ कृति कारंत
    * यह पुरस्कार वाइल्ड इलिमेंट्स फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है।
  3. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट “ट्रेंड्स इन वर्ल्ड मिलिट्री एक्सपेंडिचर,2020” के अनुसार सर्वाधिक सैन्य खर्च करनेवाला तीसरा सबसे बड़ा देश कौन है ? भारत (71.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर)
    * इस रिपोर्ट के अनुसार पहला और दूसरा सर्वाधिक सैन्य खर्च करनेवाला देश अमेरिका (732 बिलियन अमेरिकी डॉलर) और चीन(261 बिलियन अमेरिकी डॉलर) है।
    * भारत अपने जीडीपी का 2.9% सैन्य पर खर्च करता है, अमेरिका जीडीपी का 3.7% और चीन जीडीपी का 1.7% अपने सैन्य पर खर्च करता है।
  4. चांडलर गुड गवर्नेंस इंडेक्स में 104 देशों में भारत का क्या स्थान है ? 49
    * इस इंडेक्स में शीर्ष स्थान पर फिनलैंड है ।
  5. लघु बचत योजनाओं मसलन राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) और भविष्य निधि (पीपीएफ) में सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में सबसे अधिक योगदान किसका है ? पश्चिम बंगाल
    * लघु बचत योजनाओं में पश्चिम बंगाल का योगदान करीब 90,000 करोड़ रुपये का है।
  6. ऑन बोर्ड ऑक्सीजन जेनरेशन सिस्टम (OBOGS) तकनीक से ऑक्सीजन तैयार करने वाला विश्व का चौथा देश कौन है ? भारत
    *OBOGS द्वारा ऑक्सीजन तैयार करने वाले अन्य तीन देश हैं-अमेरिका,रूस और फ़्रांस ।
    * वर्तमान सन्दर्भ में कोरोना को देखते हुए DRDO द्वारा OBOGS तकनीक का उपयोग कर 500 ऑक्सीजन संयत्र स्थापित किये जायेंगे।
  7. बुकर पुरस्कार 2021 के लिए शॉर्टलिस्टेड बुक ‘आई लिव इन द स्लम्स’ के लेखक कौन हैं ? कैन श्यू
  8. हाल ही में जारी RBI के अनुसार,निजी बैंकों के सीईओ और प्रबंध निदेशक/निदेशक का कार्यकाल अधिकतम कितने वर्ष कर दिया गया है ? 15
    * RBI के नए निर्देश के अनुसार अब निजी बैंकों के सीईओ और प्रबंध निदेशक/निदेशक की ऊपरी आयु सीमा 70 वर्ष कर दी गयी।
  9. किस देश में हाल ही में सार्वजनिक स्थलों पर नकाब पहनने पर प्रतिबन्ध लगाया गया ? श्रीलंका
  10. हिंदी भाषा को पहला सामानांतर कोश (थिसारस) देनेवाले किस कोशकार का निधन हाल ही में हो गया ? अरविन्द कुमार


Daily Current Affairs 27 April, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 28 April, 2021 in Hindi


Search – Daily Current Affairs in Hindi/ Daily Current affairs in English/ Bihar Current Affairs / Dus Ka Dum multiple choice Questions/ famous personalities/ BPSC 66 PT questions /Nobel Prizes and others important exams related topics for all Government Exams —-

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.