You are currently viewing Unchiudaan Daily Current Affairs 29 Jan, 2024
Daily Current Affairs 29 Jan, 2024 Unchiudaan

Unchiudaan Daily Current Affairs 29 Jan, 2024

Unchiudaan Daily Current Affairs 29 Jan, 2024

Unchiudaan Daily Current Affairs 29 Jan, 2024


Unchiudaan Daily Current Affairs 27 Jan, 2024


  1. जनवरी 2024 में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया के क्षेत्र में दुनिया का सबसे पहला और सबसे बड़ा (0.4 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष) समझौता भारत ने किस देश के साथ किया ? जापान
    * यह समझौता जापान की कंपनी आईएचआई और भारतीय कंपनी एसीएमई ने ओडिशा की गोपालपुर परियोजना के लिए किया।
  2. भारत का पहला शोध आधारित आईआईटी सैटेलाइट कैंपस कहाँ स्थापित किया जाएगा ? उज्जैन
    * इसका नाम दीप टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी कैंपस होगा।
  3. जनवरी 2024 में किस देश में में पहली बार नाइट्रोजन हाइपोक्सिया का इस्तेमाल कर कैदी को मौत की सजा दी गयी ? अमेरिका
    * अलबामा में नाइट्रोजन हाइपोक्सिया का उपयोग करके केनेथ स्मिथ को मौत की सजा दी गई।
  4. किस देश के वैज्ञानिकों ने ग्राफीन धातु से पहला कार्यात्मक (फंक्शनल) सेमीकंडक्टर बनाया ? जॉर्जिया
  5. रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर किसने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल खिताब 2024 जीता ? यानिक सिनर,इटली
    * ऑस्ट्रेलियन ओपन वर्ष (जनवरी) का पहला ग्रैंड स्लैम है ।ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं, जबकि फ्रेंच ओपन मिट्टी पर खेला जाता है और विंबलडन घास पर खेला जाता है।
  6. चर्चा में रहा “किंग पेयर” शब्द किस खेल से संबंधित है ? क्रिकेट
    * अगर बल्लेबाज टेस्ट मैच की दोनों परियों में गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) पर आउट होता है तो यह “किंग पेयर” कहलाता है।
  7. 28 जनवरी 2024 को 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री कौन बने ? नीतीश कुमार
    * बिहार के दो उपमुख़्यमंत्री बने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा।
  8. भारत की पहली ओरल गर्भनिरोधक दवा ‘सहेली’ की खोज करनेवाले पद्म श्री सम्मानित किस व्यक्ति का निधन हो गया ? डॉ. नित्यानंद
  9. ग्लोबल बैंक के किस पहले भारतीय और एशियाई सीईओ का निधन हो गया ? राणा तलवार
    * 1970-2002 तक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सीईओ थे।
  10. हाल ही में पंचायती राज संस्थाओं की वित्तीय स्थिति रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गयी ? आरबीआई

Q.3152.जनवरी 2024 को ‘काला घोड़ा कला महोत्सव’ का 24वां संस्करण कहाँ आयोजित हुआ ?(B) मुंबई

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3153.सड़क हादसों की रोकथाम के लिए “सड़क सुरक्षा फोर्स” लांच करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? 2

(A) पंजाब (B) महाराष्ट्र (C) बिहार (D) उत्तराखंड



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.