पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-23

पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-23

इतिहास प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )


  1. अंग्रेजों के शासनकाल में भारत के आर्थिक दोहन के सिंद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) जयप्रकाश नारायण
    (c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
    (d) दादाभाई नौरोजी
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  2. 1921 का मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था ?
    (a) तेलंगाना
    (b) मालाबार
    (c) असम
    (d) गुजरात
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  3. किसने कहा था “यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं, तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा।”
    (a) बी आर अम्बेडकर
    (b) बाल गंगाधर तिलक
    (c) लाला लाजपत राय
    (d) महात्मा गांधी
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  4. जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
    (a) महात्मा गांधी
    (b) जवाहरलाल नेहरू
    (c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
    (d) बी आर अम्बेडकर
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  5. किसके सुझावों पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया ?
    (a) लाॅर्ड रीडिंग
    (b) लाॅर्ड चेम्सफोर्ड
    (c) सर जाॅन साइमन
    (d) लाॅर्ड इर्विन
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।

उत्तर-

  1. (d) दादाभाई नौरोजी
    दादाभाई नौरोजी द्वारा लिखित पुस्तक पाॅवर्टी एण्ड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया में ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डाला तथा आर्थिक दोहन के सिद्धांत को सर्वप्रथम प्रतिपादित किया।
  2. (b) मालाबार
    मोपला विद्रोह केरल के मालाबार क्षेत्र में 1921 में हुआ था। यहां पर काश्तकार अधिकतर बटाईदार मुसलमान थे तथा जमींदार अधिकतर हिंदू। यह विद्रोह जमींदारों के शोषण के खिलाफ था।
  3. (b) बाल गंगाधर तिलक
  4. (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
    (जे. बी. कृपलानी) 15 जून, 1947 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता जे वी कृपलानी ने की, जिसमें भारत के विभाजन के प्रस्ताव को स्वीकृत किया। नंवबर 1947 में जे वी कृपलानी ने कांगेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दे दिया, उसके बाद डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद कांगे्रस अध्यक्ष बने।
  5. (d) लाॅर्ड इर्विन

Q 6.किस आधुनिक शहर का पुराना नाम ओदन्तपुरी था ?(d) बिहारशरीफ

(a) राजगृह (b) गया (c) पटना (d) बिहारशरीफ

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले इतिहास सेट में)

Q 7.रामकृष्ण मिशन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया ?

(a) रामकृष्ण परमहंस (b) स्वामी दयानंद सरस्वती (c) स्वामी विवेकानंद (d) राजा राम मोहन राय



पंचामृत इतिहास प्रश्न SET-22


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply