पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 15

विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )

पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 15

विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )


  1. स्त्रियों की ध्वनि पतली क्यों होती है ?
    (a) ध्वनि का तारत्व अधिक होता है
    (b) ध्वनि का तारत्व कम होता है
    (c) ध्वनि की तीव्रता अधिक होती है
    (d) ध्वनि की तीव्रता कम होती है
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  2. पूर्ण आंतरिक परावर्तन का उदाहरण है-
    (a) कटे हीरे का चमकना
    (b) रेगिस्तान में मृग मरीचिका का बनना
    (c) तारे का टिमटिमाना
    (d)आकाश का रंग नीला होना
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  3. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व मानक दाब एवं कमरे के तापमान पर तरल रूप में रहता है ?
    (a) हिलियम
    (b) ब्रोमीन
    (c) मरकरी
    (d) क्लोरीन
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  4. बिजली द्वारा चालित आयरन को गर्म करने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
    (a) नाइक्रोम
    (b) टंगस्टन
    (c) जस्ता
    (d) तांबा
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  5. निम्नलिखित में कौन सा शीत आवास का पादप है-
    (a) हाइड्रिला
    (b) बांस
    (c) नागफनी
    (d) सोल्डेनेला
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।

उत्तर-

  1. (a) ध्वनि का तारत्व अधिक होता है
    तारत्व (Pitch) ध्वनि का एक गुण है जिससे ध्वनि को मोटा या पतला कहा जाता है।तारत्व आवृति पर निर्भर करता है इसलिए ध्वनि की आवृति अधिक होने पर तारत्व अधिक होता एवं ध्वनि पतली होती है। इसके विपरीत पुरुषों की ध्वनि का तारत्व (Pitch) और आवृति कम होता है, जिसके कारण इनकी आवाज मोटी होती है।
  2. (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। (a और b)
    सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाती हुई प्रकाश की किरण के आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण के मान से अधिक हो जाता है तब वह किरणें वापस उसी माध्यम में लौट जाती है इसे प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन कहते है। इसके उदाहरण निम्नवत हैं-हीरे का चमकना,मरीचिका,प्रकाशिक तंतु यानी ऑप्टिकल फाइबर केबलं का चमकना,कांच में आयी दरार का चमकना,जल में पड़ी परखनली का चमकना ।
  3. (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
    (ब्रोमीन और मरकरी)
  4. (a) नाइक्रोम
    नाइक्रोम निकेल और क्रोमियम धातु का मिश्रधातु है।
  5. (d) सोल्डेनेला

Q 6.झूला झूलती लड़की के बगल में कोई दूसरी लड़की बैठ जाए तो- (c) अपरिवर्तित

(a) आवर्तकाल बढ़ जाएगा (b) घट जाएगा (c) अपरिवर्तित (d) झूला रुक जाएगा

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)

Q 7.यीस्ट (खमीर) किसका उदाहरण है ?

(a) जीवाणु (b) कवक (c) विषाणु (d) शैवाल

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)



पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 14


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply