पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 18

विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )

पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 18

विज्ञान प्रश्न (आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी )


  1. खतरों के संकेतों के लिए लाल रंग का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
    (a) इसका प्रकीर्णन कम होता
    (b) इसका प्रकीर्णन ज्यादा होता
    (c) इसका तरंगदैध्र्य कम होता
    (d) इसका तरंगदैध्र्य ज्यादा होता
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  2. गर्मियों में घड़ी की पेंडुलम की लंबाई बढ़ जाएगी तो उसके आवर्तकाल पर क्या प्रभाव पडे़गा ?
    (a) बढ़ जाएगा
    (b) घट जाएगा
    (c) अपरिवर्तित
    (d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  3. वायु प्रदूषकों का निम्नलिखित में से विश्वसनीय संकेतक कौन है ?
    (a) शैवाल
    (b) लाइकेन
    (c) फर्न
    (d) साइकस
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  4. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में क्या आवश्यक है ?
    (a) सूर्य का प्रकाश
    (b) मैग्नीशियम
    (c) कार्बन डाय ऑक्साइड
    (d) जल
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
  5. पानी में ज्वलनशील होने वाला निम्नलिखित में से कौन सा तत्व है ?
    (a) सोडियम
    (b) क्लोरिन
    (c) अमोनिया
    (d) फास्फोरस
    (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।

उत्तर-

  1. (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक।
    (a और d)
    चूंकि लाल प्रकाश में सबसे लंबी तरंग दैर्ध्य होती है,इसलिए यह कम से कम प्रकीर्णित होता है और अधिक दूरी तय करता है और प्रकीर्णन के कारण प्रकाश की तीव्रता कम नहीं होती है।
    इसलिए लाल प्रकाश का उपयोग खतरे के संकेतों में किया जाता है ताकि उन्हें दूर से देखा जा सके।
  2. (a) बढ़ जाएगा
    पेंडुलम का आवर्तकाल T=2π √l/g अर्थात T ∝ √l तो यह प्रति दिन कम संख्या में दोलन करेगा।
    जिसके कारण आवर्तकाल (T) का मान भी बढ़ जायेगा,इसी कारण गर्मियों में पेंडुलम घड़ी सुस्त चलती है।
  3. (b) लाइकेन
  4. (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक। (सभी)
    पौधों में जल,प्रकाश,क्लोरोफिल तथा कार्बनडाइ ऑक्साइड की उपस्थिति में कार्बोहाइड्रेट्स के निर्माण को प्रकाश-संश्लेषण कहते हैं ।

5.(a) सोडियम

सोडियम धातु का ज्वलन ताप अत्यंत कम होता है। यदि यह धातु वायु के संपर्क में आती है तो (सोडियम हाइड्रोक्साइड का निर्माण करती) आग पकड़ लेती है। अतः वायु से संपर्क हटाने के कारण सोडियम को केरोसिन में डुबोकर रखा जाता है। यह अत्यंत सक्रिय तत्व है जिसके कारण यह मुक्त अवस्था में नहीं मिलता। यौगिक रूप में मिलता है।

Q 6.जंगरहित लोहा बनाने में मुख्यतः किसका उपयोग किया जाता है ? (b) क्रोमियम

(a) कार्बन
(b) क्रोमियम
(c) एल्युमिनियम
(d) टिन

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले विज्ञान सेट में)

Q 7.कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है, तो इसके नाभिक में कितने इलेक्ट्राॅन होंगे ?

(a) 0
(b) 6
(c) 12
(d) 18

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)



पंचामृत विज्ञान प्रश्न SET- 17


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply