You are currently viewing Bihar Current Affairs May  2021 Set No. 52
Bihar Current Affairs May 2021 Set No. 52

Bihar Current Affairs May 2021 Set No. 52

Bihar Current Affairs May 2021 Set No.52

This set of Bihar Current Affairs Contains Questions related to Bihar only. In this Set we are going to talk about the march month current affairs Bihar.

Bihar Current Affairs 2021: बिहार करेंट अफेयर्स के इस सेट में केवल बिहार से संबंधित प्रश्न हैं। इस सेट में मई 2021 के करेंट अफेयर्स पर बात करने जा रहे हैं जो केवल बिहार से संबंधित है।


  1. बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष कौन बने ? रामाकांत शर्मा
  2. CBI का निदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? सुबोध कुमार जायसवाल
  3. कृषि हैकाथॉन का आयोजन करनेवाला देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय कौन बना ? बिहार कृषि विश्वविद्यालय,सबौर
    * यह कृषि क्षेत्र में संवाद करने और नवाचारों में तेजी लाने के लिए सबसे बड़ा ऑनलाइन कार्यक्रम है।
  4. पहली बार राज्य के किस उत्पाद को निर्यात के लिए फाइटोसेनेटरी सर्टिफिकेट दिया गया ? शाही लीची
    * इसी के साथ राज्य में पहली बार फाइटोसेनेटरी सर्टिफिकेट देने की सुविधा शुरू की गयी।
    * किसी भी कृषि उत्पाद के विदेश निर्यात के लिए यह सर्टिफिकेट जरुरी होता है।
    * शाही लीची राज्य का चौथा कृषि उत्पाद है जिसे GI टैग 2018 में मिला था। इससे पहले जर्दालु आम,कतरनी चावल और मगही पान को कृषि उत्पाद के लिए GI टैग मिला था ।
  5. राज्य में कब से सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग की अनिवार्यता कानून लागू होगी ? 16 जून, 2021
    * अभी राज्य में मात्र 12 जिलों में 27 हॉलमार्किंग केंद्र हैं,जिनमे से 12 पटना में कार्यरत हैं इसके अतिरिक्त 11 जिलों-दरभंगा,बेगूसराय,मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर,नवादा,रोहतास,भागलपुर, बक्सर,छपरा,आरा और नालंदा में हॉलमार्किंग केंद्र हैं।
  6. एपिडमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत ब्लैक फंगस को अधिसूचित करनेवाला बिहार कौन सा राज्य बना ? 12वां
  7. कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए राज्य सरकार ने कौन सी योजना शुरू की ? बाल सहायता योजना
    * इस योजना के तहत वैसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता पिता दोनों की मृत्यु हो गई या जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष के होने तक 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
    * इसके अतिरिक्त कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को राज्य में पहले से चल रहे ‘परवरिश योजना’ से भी उन्हें जोड़ा जायेगा।
  8. बिहार में पथ निर्माण विभाग की सड़कों के सतत् एवं उत्कृष्ट संधारण के उद्देश्य से आम नागरिकों द्वारा सड़कों से संबंधित सुझाव एवं शिकायतें दर्ज कराने के लिए किस एप को विकसित किया गया ? बिहार पथ संधारण
  9. बीएन मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा के किस संस्थापक कुलपति सह राज्यसभा व लोकसभा के पूर्व सांसद का निधन हाल ही में हो गया ? प्रो रमेन्द्र कुमार यादव ‘रवि
  10. हाल ही में कहाँ गुप्तकालीन ईंट और सिक्के का अवशेष मिला ? मधुबनी


Bihar Current Affairs May 2021 Set No. 51

Bihar Current Affairs May 2021 Set No. 50


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

This Post Has 4 Comments

  1. amit kumar jha

    guru jee please provide pdf bihar currents affairs

    1. Unchi Udaan

      website unchiudaan par available hai , free download se download kar sakte hain.

  2. Pragya

    Sir. Bihar current affairs ka channel telegram pr v open kijiye🙏

Leave a Reply