You are currently viewing Daily Current Affairs 04 September , 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 04 September , 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 04 September , 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 04 September, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 04 September, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page


  1. पैरालिंपिक के इतिहास में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी ? अवनि लेखरा
    * पैरालंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली निशानेबाज भी बनी।
    * पैरालंपिक 2020 महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन SH1 में इन्होंने कांस्य पदक जीता है और इसी में 10 मीटर राइफल वन पोजीशन में गोल्ड जीतनेवाली पहली खिलाड़ी बनी।
  2. पैरालंपिक के इतिहास में पहली बार तीरंदाजी में पदक जीतने वाले खिलाड़ी कौन बने ? हरविंदर सिंह
    * इन्होंने पुरुष एकल Recurve Open में कोरिया के सू मिन किम को हराकर कांस्य पदक जीता।
  3. टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय कौन बने ? प्रवीण कुमार
    * इन्होंने पुरुष ऊंची कूद (T64) में 2.07 मीटर की कूद लगा एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए सिल्वर जीता
  4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 490 पारी में सबसे तेज़ 23,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ कौन बने ? विराट कोहली
    * कोहली ने तेंदुलकर के 522 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  5. जीव विज्ञान के नोबेल माने जाने वाले ‘बहलर टर्टल संरक्षण अवार्ड 2021’ से पहली बार किस भारतीय को सम्मानित किया गया ? डॉ शैलेन्द्र सिंह (शईं),उत्तर प्रदेश
    * इन्हें तीन गंभीर रूप से लुप्तप्राय कछुआ-Red-crowned Roofed Turtle (Batagur kachuga), Northern River Terrapin (Batagur baska), and Black Softshell Turtle (Nilssonia nigricans) की प्रजाति को बचाने के लिए सम्मानित किया गया ।
    * यह अवार्ड 2006 से दिया जा रहा है।
  6. पहली बार किन दूसरे देशों को नेशनल डेवलॅपमेंट बैंक (NDB) के सदस्य के रूप में शामिल किया गया ? बांग्लादेश,संयुक्त अरब अमीरात और उरुग्वे * ब्रिक्स देशों द्वारा NDB का गठन 2015 में किया गया था।
  7. अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2021 की मेजबानी किस देश के द्वारा की गयी ? भारत
  8. BIMSTEC देशों के कृषि विशेषज्ञों की 8 वीं बैठक की मेजबानी किस देश ने की ? भारत
  9. अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ के मानद सदस्य के रूप में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन बने ? दोर्जे अंगचुक
  10. किस राज्य सरकार ने उमंगोट नदी पर प्रस्तावित उमंगोट जलविद्युत परियोजना निष्पादित करने के लिये निजी विद्युत उत्पादकों के साथ समझौते को रद्द कर दिया ? मेघालय
    * यह नदी दावकी नदी के रूप में लोकप्रिय है और नदी निर्विवाद रूप से अपने साफ जल के लिए एशिया की सबसे स्वच्छ नदी है। यह पूर्वी शिलांग पीक से निकलती है।

Q 2146. ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज कौन बने ? (B) जो रूट

(A) के एल राहुल (B) जो रूट (C) रोहित शर्मा (D) विराट कोहली

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

(Q 1 से 2146 फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )

Q 2147.भारत के लिए टेस्ट मैच में कपिलदेव (30 गेंद ) के बाद 31 गेंद पर अर्धशतक लगानेवाले दूसरे बल्लेबाज कौन बने ?

(A) रविंद्र जडेजा (B) शार्दुल ठाकुर (C) ऋषभ पंत (D) रोहित शर्मा



Daily Current Affairs 03 September , 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 02 September , 2021 in Hindi


Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply