You are currently viewing Daily Current Affairs 13 Dec, 2023

Daily Current Affairs 13 Dec, 2023

Daily Current Affairs 13 Dec, 2023

Daily Current Affairs 13 Dec, 2023


Daily Current Affairs 12 Dec, 2023


  1. छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री कौन बने ? विष्णुदेव साय
    * विष्णुदेव साय कुनकुरी विधानसभा से चुनाव जीते।
  2. 11 दिसंबर को वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन एजेंसी का अबतक का सबसे बड़ा 27 वां विश्व निवेश सम्मेलन 2023 भारत में पहली बार कहाँ आयोजित हुआ ? नई दिल्ली
    * इस वर्ष का सम्मेलन का थीम “Empowering Investors: IPAs Pioneering Future Growth”
    * इन्वेस्ट इंडिया, भारत सरकार की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी और वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसीज का वर्तमान अध्यक्ष है।
  3. महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए प्रतिष्ठित जमनालाल बजाज पुरस्कार 2023 से किन्हें सम्मानित किया गया ? सुधा वर्गीज,पटना
    * फाउंडेशन द्वारा अलग-अलग चार श्रेणियों में यह अवार्ड दिया जाता है। डॉ. रेजी जॉर्ज और डॉ. ललिता रेजी, तमिलनाडु (भारत में गांधीवादी सिंद्धातों का पालन करते हुए रचनात्‍मक कार्य के लिए), डॉ. रमालक्ष्‍मी दत्‍ता, पश्चिम बंगाल (ग्राम विकास हेतु विज्ञान टेक्‍नोलॉजी के व्‍यावहारिक उपयोग हेतु), रहा नब कुमार, बांग्‍लादेश (विदेशों में गांधीवादी मूल्‍यों के प्रसार के लिए) ।
  4. दिसंबर 2023 में किस देश को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन ने ग्रीन वॉयज – 2050 परियोजना के लिए अग्रणी देश के रूप में मान्यता दी गयी ? भारत
    * ग्रीन वॉयज – 2050 परियोजना नार्वे और अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के बीच 2019 में शुरू की गयी एक साझेदारी परियोजना है,जिसका लक्ष्य शिपिंग उद्योग को न्यून कार्बन वाले भविष्य के उद्योग में बदलना है।
  5. दिसंबर 2023 में सर्वोच्च न्यायालय ने कानूनी कार्यवाही में क्षेत्रीय भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस संचालित किस नाम से अनुवाद उपकरण को लांच किया ? SUVAS (सुवास)
  6. दिसंबर 2023 में आउटलुक बिजनेस मैगजीन ने किस राज्य के मुख्यमंत्री को “चेंजमेकर ऑफ द ईयर 2023” सूची में शामिल किया ? हिमाचल प्रदेश (ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू)
  7. दिसंबर 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक ने शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यूपीआई लेनदेन की सीमा रेखा एक लाख से बढाकर कितनी कर दी ? पांच लाख
  8. 10 दिसंबर 23 को भारत ने किस देश के साथ राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे किये ? दक्षिण कोरिया
    * दोनों देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल
  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर 2023 को युवाओं के विकास के लिए किस पहल की शुरुआत की ? विकसित भारत @ 2047 : युवाओं की आवाज
  10. त्रिपुरा टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर किन्हें बनाया गया ? सौरभ गांगुली

Q.3114 . किस राज्य के वनीकरण प्रयासों, विशेष रूप से जल-जीवन-हरियाली अभियान के माध्यम से, संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान दुबई में COP-28 में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान अर्जित किया ? बिहार

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3115 . मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) मध्य प्रदेश (B) बिहार (C) उत्तर प्रदेश (D) राजस्थान



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply