You are currently viewing Daily Current Affairs 14 Dec, 2023

Daily Current Affairs 14 Dec, 2023

Daily Current Affairs 14 Dec, 2023

Daily Current Affairs 14 Dec, 2023


Daily Current Affairs 13 Dec, 2023


  1. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन बने ? मोहन यादव (उज्जैन दक्षिण सीट)
    * उज्जैन दक्षिण सीट से लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।
    * 20 साल बाद मध्य प्रदेश में दो उप मुख्यमंत्री बने राजेंद्र शुक्ला (विंध्य क्षेत्र (बघेलगढ़) के रीवा से चुने गए) और जगदीश देवड़ा (मंदसौर जिला के तहत मंहारगढ़ से चुने गए)। 1998 में मध्य प्रदेश के आखिरी उप मुख्यमंत्री सुभाष यादव और जमुना देवी थी। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष बने।
  2. डोनाल्ड टस्क को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ? पोलैंड
  3. 9 दिसंबर 2023 को किस देश की लैंडस्पेस टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन ने तरल ऑक्सीजन मीथेन संचालित रॉकेट “जुके-2” का उपयोग कर उपग्रह लांच करनेवाला दुनिया का पहला कंपनी बना ? चीन
    * इसके द्वारा होंगहु उपग्रह, थ्येनयी 33 उपग्रह और होंगहू 2 उपग्रह को सफलतापूर्वक लांच किया गया।
  4. 12 दिसंबर को ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? नई दिल्ली
    * जीपीएआई 29 सदस्य देशों के साथ एक बहु हितधारक पहल है। भारत 2020 में इस समूह में एक संस्थापक देश के रूप में इसमें शामिल हुआ था। भारत 2024 में जीपीएआई का लीड चेयर है।
  5. संयुक्त सैन्य अभ्यास “विनबैक्स-2023 के चौथे संस्करण का आयोजन भारत और किस देश के मध्य हनोई में आयोजित हुआ ? वियतनाम
  6. भारतीय नौसेना द्वारा द्विवार्षिक “प्रस्थान” अभ्यास 2023 कहाँ आयोजित किया गया ? मुंबई
  7. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने वनों और कृषि वानिकी के सतत प्रबंधन को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए किस योजना की शुरुआत की ? भारतीय वन और लकड़ी प्रमाणन योजना
  8. किस संस्थान ने पानी से आर्सेनिक और धातु आयनों को हटाने और पानी की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अमृत (AMRIT) तकनीक को विकसित किया ? आईआईटी मद्रास
  9. 9 दिसंबर 2023 को किस राज्य सरकार ने महिलाओं,लड़कियों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को मुफ्त यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से “महालक्ष्मी योजना” की शुरुआत की ? तेलंगाना
  10. दिसंबर 2023 में किस राज्य के गारो दकमंदा पोशाक,लारनाई मिटटी के बर्तन और गारो चुबिचि मादक पेय को जीआई टैग मिला ? मेघालय

Q.3115. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ? (B) 10 दिसंबर

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3116. 11 दिसंबर को वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन एजेंसी का अबतक का सबसे बड़ा 27 वां विश्व निवेश सम्मेलन 2023 भारत में पहली बार कहाँ आयोजित हुआ ?

(A) मुंबई (B) नई दिल्ली (C) देहरादून (D) लखनऊ



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.