You are currently viewing Daily Current Affairs 14 Jun,2022 in Hindi
unchiudaan

Daily Current Affairs 14 Jun,2022 in Hindi

Daily Current Affairs 14 Jun, 2022 in Hindi

Daily Current Affairs 14 Jun, 2022 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download


  1. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 1 जनवरी 2023 से कितने देश अस्थायी सदस्य के रूप में शामिल होंगें ? 5 (स्विट्जरलैंड,इक्वाडोर,जापान,मोजाम्बिक और माल्टा)
    * अस्थाई सदस्य के रूप में यूएनएससी में भारत का दो साल का कार्यकाल दिसंबर 2022 में समाप्त हो जाएगा।
  2. केरल के एर्नाकुलम जिले के बाद देश में दूसरा गधों का फॉर्म कहाँ शुरू हुआ ? कर्नाटक
  3. राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय “धरोहर” का उद्घाटन कहाँ हुआ ? पणजी,गोवा
    * मांडवी नदी के तट पर 400 साल पुरानी प्रसिद्ध ‘ब्लू बिल्डिंग’ में इस संग्रहालय की स्थापना की गयी। जिसे पहले पुर्तगाली शासन के दौरान अल्फांडेगा के नाम से जाना जाता था।
  4. किस राज्य के मुख्यमंत्री का आवास संत कबीर कुटीर के नाम से जाना जायेगा ? हरियाणा
  5. पहली बार पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की 26 वीं बैठक 2022 में कहाँ आयोजित हुई ? दादर नगर हवेली और दमन दीव
    * प.क्षेत्रीय परिषद के सदस्य गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव हैं।
    * राज्य पुनर्गठन अधिनियम-1956 की धारा-15-22 के तहत वर्ष 1957 में पांच क्षेत्रीय परिषदों का गठन किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री इन पांचों क्षेत्रीय परिषदों के पदेन अध्यक्ष होते हैं जबकि जहां पर परिषद की बैठक होती है उक्त राज्य के मुख्यमंत्री को उपाध्यक्ष नामित किया जाता है।
  6. भारत अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ग्रीन ओपन एक्सेस नियम 2022 किस मंत्रालय ने लांच किया ? विद्युत् मंत्रालय
    * इन नियमों को अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्रों सहित हरित ऊर्जा के उत्पादन,खरीद और खपत को बढ़ावा देने के लिए अधिसूचित किया गया है।इसमें छोटे उपभोक्ताओं को भी अक्षय ऊर्जा खरीदने के लिए ओपन एक्सेस के माध्यम से लेनदेन की सीमा 1MW से घटाकर 100kW कर दी गई है।
  7. आयकर विभाग ने कॉमिक्स के माध्यम से बच्चों को कर साक्षरता की अवधारणा के बारे में जागरूक करने के लिए किस कॉमिक्स के साथ समझौता किया ? लोटपोट
  8. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजीजू के नेतृत्व में बुद्ध पूर्णिमा समारोह के अवसर पर भगवान बुद्ध के चार कपिलवस्तु पवित्र अवशेषों को भारत से किस देश में प्रदर्शनी के लिए ले जाया जायेगा ? मंगोलिया
    * वायु सेना के C-17 ग्लोब मास्टर विमान से इस अवशेष को ले जाया गया।
  9. भारत के 74 वें ग्रैंडमास्टर कौन बने ? राहुल श्रीवास्तव,तेलंगाना
  10. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया गया ? 12 जून
    * वर्ष 2022 थीम- ‘Universal Social Protection to And Child Labour’ (बाल मजदूरी को रोकने के लिए सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण)

Q 2685. नेशनल रग्बी चैंपियनशिप 2022 का आयोजन कहाँ शुरू हुआ ? (B) पटना

(A) रांची
(B) पटना
(C) इंदौर
(D) प्रयागराज

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2686.देश का सबसे लंबा (5.6 किमी) स्टील ब्रिज कहाँ बना बना ?

(A) जम्मू कश्मीर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) असम
(D) बिहार

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)


Daily Current Affairs 13 Jun,2022 in Hindi



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply