You are currently viewing Daily Current Affairs 17 August, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 17 August, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 17 August, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 17 August, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 17 August, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page


  1. देशी नस्ल की गायों के संरक्षण और पहचान के लिए देश की किस पहली कैटल एकल पॉलीमॉर्फिज्म (एसएनपी) आधारित चिप विकसित की गयी ? इंडिगऊ
  2. देश की पहली नेजल वैक्सीन BBV 154 किसने विकसित की ? भारत बायोटेक और सेंट लूसिया की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी
  3. भारतीय नौसेना ने कहाँ आयोजित SEACAT 2021 अभ्यास में भाग लिया ? सिंगापूर
    * इसमें भारत सहित भारत-प्रशांत क्षेत्र के 20 अन्य भागीदार राष्ट्र-ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्रुनेई, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, मालदीव, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, यूनाइटेड किंगडम और वियतनाम शामिल हैं।
  4. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी,गैस आधारित अर्थव्यवस्था,पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण और देश को हाइड्रोजन उत्पादन का हब बनाकर कब तक ऊर्जा स्वतंत्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया ? 2047
  5. किस देश ने परमाणु संपन्न गजनबी मिसाइल का सफल परीक्षण किया ? पाकिस्तान
  6. किस सरकार द्वारा कचड़ा उठाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए Cleancity एप लांच किया ? दिल्ली
  7. टेस्ट क्रिकेट में 35 हजार से ज्यादा गेंद फेंकने वाले दुनिया के पहले फ़ास्ट बॉलर कौन बने ? जेम्स एंडरसन,इंग्लैण्ड
  8. किस राज्य सरकार द्वारा चार नए जिले -मोहला-मानपुर,शक्ति,सारनगढ़-बिलाईगढ़ और महेंद्रगढ़ बनाने की घोषणा की गयी ? छत्तीसगढ़
  9. देश के किस पहले अस्पताल के अंदर फायर स्टेशन स्थापित किया गया ? AIIMS,दिल्ली
  10. The Great Hindu Civilisation: Achievement, Neglect, Bias and the Way Forward पुस्तक के लेखक कौन हैं ? पवन कुमार वर्मा

Q 2130.टोक्यो पैरालंपिक 2020 के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुने गए मरियप्पन थंगावेलू किस खेल से संबंधित है ? (C) ऊंची कूद

(A) आर्चरी (B) बैडमिंटन (C) ऊंची कूद (D) भाला फेंक

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

(Q 1 से 2128 फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )

Q 2131. 12 मार्च 2021 को अमृत महोत्सव की शुरुआत कहाँ से की गयी ?

(A) साबरमती (B) दांडी (C) बारदोली (D) दिल्ली



Daily Current Affairs 16 August, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 15 August, 2021 in Hindi


Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & others


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

This Post Has 2 Comments

  1. md meyaj ahamad

    sir copy karne ka option nahi aa raha hai
    copy karne ka option dijiye please sir

Leave a Reply