You are currently viewing Daily Current Affairs 19 June, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 19 June, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 19 June, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 19 June, 2023 in Hindi


  1. देश में पहली बार राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? मुंबई
    * उद्घाटन ओम बिड़ला ने किया।
  2. विश्व चैंपियन मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह को हराकर इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर-1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 पुरुष युगल का खिताब पहली बार किस भारतीय जोड़ी ने जीतकर इतिहास रचा ? सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
  3. मलेशिया को हराकर एसडीएटी डब्ल्यूएसएफ स्क्वाश विश्व कप 2023 खिताब किस देश ने जीता ? मिश्र
    * भारत और जापान संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा।
  4. 2022-23 में बेहतर प्रदर्शन के लिए नेशनल कॉलेजिएट टेबल टेनिस एसोसिएशन पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023 जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ? मुदित दानी
  5. मानवता के सामूहिक उत्थान में योगदान के लिए किसे ‘गांधी शांति पुरस्कार’ 2021 दिया जायेगा ? गीता प्रेस,गोरखपुर
    * वर्ष 1923 में स्थापित गीता प्रेस दुनिया के सबसे बड़े प्रकाशकों में से एक है।वर्ष 2023 में गीता प्रेस का 100वां स्थापना दिवस मनाया गया।
  6. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) द्वारा 18.4 करोड़ वर्ष पहले बने भारत के सबसे बड़े प्राकृतिक आर्क (मेहराब) की खोज कहाँ की गयी ? केंदुआडीही ब्लॉक (सुंदरगढ़),ओडिशा
  7. जी 20 पर्यटन कार्य समूह की चौथी और अंतिम बैठक कहाँ आयोजित हुई ? गोवा
  8. सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री अपूर्व चंद्रा के नेतृत्व में भारत पहली बार कहाँ आयोजित द एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल 2023 में भाग लेगा ? फ्रांस
  9. वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान उच्चतम पवन क्षमता वृद्धि प्राप्त करने वाला शीर्ष राज्य कौन बना ? राजस्थान
    * गुजरात खुली पहुंच के माध्यम से उच्चतम पवन क्षमता वृद्धि प्राप्त करने वाला शीर्ष राज्य बना और तमिलनाडु पवन टर्बाइनों को पुन: शक्ति प्रदान करने की शुरुआत करने वाला शीर्ष राज्य बना।
    * भारत सरकार द्वारा वर्ष 2030 तक 500 गीगा वाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य है।15 जून,2023 तक देश में 15 गीगा वाट घरेलू पवन ऊर्जा क्षमता विकसित की गई है।
    * विश्व का सबसे विशाल पवन ऊर्जा बाज़ार चीन है जिसकी क्षमता 237 GW से अधिक है। इसके बाद अमेरिका और जर्मनी का स्थान है।चीन के पास गान-सु प्रांत में विश्व का सबसे बड़ा ऑनशोर विंड फार्म है, जो गोबी रेगिस्तान में स्थित है।
    * भारत विश्व में पवन ऊर्जा क्षमता (अप्रैल 2023 तक 42.8 GW के साथ) में चौथे स्थान पर है
  10. 15 जून,2023 को विश्व पवन दिवस किस थीम के साथ मनाया गया ? द विंड इन माइंड
    * नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023 में यह दिवस “पवन – ऊर्जा: पॉवरिंग द फ्यूचर ऑफ इंडिया” थीम के साथ मनाया गया।

Q 2989.केंद्र सरकार ने किस परिसर में स्थित नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी का नाम

बदलकर ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्कालय सोसायटी’ कर दिया ? (B) तीन मूर्ति भवन

(A) राष्ट्रपति भवन (B) तीन मूर्ति भवन (C) जंतर मंतर (D) लाल किला

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2990.उत्तर प्रदेश के किस जगह के ढोलक को जून 2023 में जीआई टैग प्राप्त हुआ ?

(A) बागपत (B) बाराबांकी (C) अमरोहा (D) कालपी



Daily Current Affairs 12 June, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.