You are currently viewing Daily Current Affairs 20 Feb, 2023 in Hindi
Dr. Jyoti Kumari

Daily Current Affairs 20 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 20 Feb, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 20 Feb, 2023 in Hindi


  1. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 549 पारियों में 25000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने ? विराट कोहली
    * इनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 577 पारियों में 25000 रन बनाये थे ।
  2. रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड (148 मैच) तोड़कर पुरुष और महिला टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 150वां मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर कौन बनी ? हरमनप्रीत कौर
    * भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में शिरकत करने वाली पहली क्रिकेटर भी बनी।
  3. बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैम्पियनशिप 2023 में कांस्य पदक पहली बार जीतकर किस देश ने इतिहास रचा ? भारत (भारतीय मिक्स्ड जोड़ी ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो)
  4. यूनिसेफ (युनाइटेड नेशन इंटरनेशनल चिल्ड्रेन इमरजेंसी फंड) इंडिया ने किसे अपना राष्ट्रीय राजदूत (एम्बेस्डर) नियुक्त किया ? आयुष्मान खुराना
    * यूनिसेफ इंडिया के सद्भावना राजदूत सचिन तेंदुलकर हैं ।
  5. देश के पहले हाईब्रिड रॉकेट मिशन ‘ए पी जे कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल’ 2023 द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों से कक्षा 6-12 वीं तक के सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा विकसित 150 पिकोसैट उपग्रहों को सफलतापूर्वक कहाँ से लांच किया गया ? पट्टीपोलम,चेन्नई
    * डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के सहयोग से मार्टिन इंडिया ने मिशन लॉन्च किया।
  6. कहाँ स्थित मेट्रो में पहली बार स्वदेश निर्मित आई-एटीएस सिग्नल प्रणाली का प्रयोग आरम्भ होने के साथ ही भारत ऐसी प्रणाली विकसित करने वाला विश्व का छठा देश बना ? दिल्ली
    * डीएमआरसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” पहल के तहत संयुक्त रूप से इसे विकसित किया है ।
  7. देश में पहली बार किस शहर में मेट्रो के निर्माण के दौरान जमीन की 9 हजार वर्गमीटर की उपजाऊ परत को काट कर पार्क, बंजर जमीन, खेती वाली जगहों पर स्थानांतरित किया जाएगा। ? पटना
  8. बंगाल को हराकर दूसरी बार किसने रणजी ट्रॉफी 2023 ख़िताब जीता ? सौराष्ट्र
    * सौराष्ट्र टीम के कप्तान – जयदेव उनादकट।
    * जयदेव उनादकट को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
  9. देश की पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का उद्घाटन कहाँ हुआ ? मुंबई
  10. अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने भारत में अपना पहला ग्लोबल सपोर्ट सेंटर कहाँ लॉन्च किया ? गुरुग्राम,हरियाणा

Q 2878.एयर इंडिया ने किस देश के बोईंग से 220 विमान खरीदने का समझौता किया ? (D) अमेरिका

(A) ब्रिटेन (B) रूस (C) फ्रांस (D) अमेरिका

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2879.उत्तर भारत का पहला परमाणु संयत्र किस राज्य स्थित गोरखपुर शहर में स्थापित किया जायेगा ?

(A) उत्तर प्रदेश (B) हरियाणा (C) पंजाब (D) ओडिशा

By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)


Daily Current Affairs 19 Feb, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.