You are currently viewing Daily Current Affairs 26 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 26 October, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 26 October, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 26 October, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 26 October, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page


  1. राज्य के स्वामित्व वाली देश की पहली वन्यजीव DNA परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन कहाँ हुआ ? नागपुर
    * देहरादून और हैदराबाद में वर्त्तमान में 2 वन्यजीव परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं जो की पूरी तरह से भारत सरकार के अधीन है।
  2. भारत और नेपाल के बीच कहाँ से कहाँ तक बने पहले ब्रॉड गेज क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक को भारत ने नेपाल को सौंपा ? जयनगर-कुर्था
    * भारत ने नेपाल सरकार को 34.9 किलोमीटर लंबी सीमा पार रेल लिंक सौंपा, जो बिहार में जयनगर को नेपाल में कुर्था से जोड़ता है।
  3. नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर भारत सरकार द्वारा कितने सर्किट बनाने की घोषणा की गयी ? तीन
    * इस सर्किट में शामिल हैं – पहला सर्किट:दिल्ली-मेरठ-डलहौजी-सूरत, दूसरा सर्किट:कोलकाता-नागालैंड के रूजाहो गांव तक,तीसरा सर्किट:कटक-कोलकाता-अंडमान निकोबार
  4. कोंकण शक्ति 2021 भारत और किस देश के बीच आयोजित पहली त्रि-सेवा संयुक्त सैन्य अभ्यास है ? ब्रिटेन
  5. MK-54 टारपीडो एक्सपेंडेबल (चाफ तथा फ्लेयर्स) खरीदने के लिए भारत सरकार ने किस देश के साथ 423 करोड़ रूपये का समझौता किया ? अमेरिका * इन उपकरणों का इस्तेमाल समुद्री निगरानी में लगे विमानों, पी-8 आई विमानों तथा पनडुब्बियों में किया जाएगा।
  6. किस देश ने अंतरिक्ष मलबे को कम करने वाली प्रौद्योगिकी “शिजियान-21” नामक उपग्रह को लांच किया ? चीन
  7. इंडियन सुपर लीग (ISL) के इतिहास में किसी क्लब (नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी) के पूर्णकालिक मुख्य कोच बनने वाले पहले भारतीय कौन बने ? खालिद जामिल
  8. इथोपिया की किस रेसर ने वेलेसिया में आयोजित हाफ मैराथन एक घंटे दो मिनट 52 सेकेंड में पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ? लेटसेनबेट गिडे
  9. जोसेफ ए कुशमैन अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने ? डॉ राजीव निगम (पूर्व CSIR-NIO वैज्ञानिक) * इन्हें यह अवार्ड फॉर्मिनिफेरल अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जायेगा।
  10. Sir Syed Ahmad Khan: Reason, Religion and Nation पुस्तक के लेखक कौन हैं ? प्रो शैफी किदवई

Q 2195 .ग्रामीण आबादी की संपत्ति के अधिकार अभिलेख तैयार करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? (C) मध्य प्रदेश

(A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) मध्य प्रदेश (D) झारखण्ड

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2196 .सभी जिलों में चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?

(A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) मध्य प्रदेश (D) झारखण्ड



Daily Current Affairs 25 October, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 24 October, 2021 in Hindi


Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply