You are currently viewing Daily Current Affairs 29 July, 2023

Daily Current Affairs 29 July, 2023

Daily Current Affairs 29 July, 2023

Daily Current Affairs 29 July, 2023


  1. वर्ल्ड सिटीज कल्चर फोरम में शामिल होने वाला नवीनतम 41वां शहर और पहला भारतीय शहर कौन बना ? बेंगलुरु
    * इसकी स्थापना 2012 में लंदन के डिप्टी मेयर जस्टिन सिमंस ओबीई द्वारा की गई थी।
  2. दुनिया के सबसे बड़े म्यूजियम “युगे-युगीन” का निर्माण कहाँ किया जायेगा ? नई दिल्ली
  3. जुलाई 2023 में दुनिया का सबसे बड़ा निजी वाणिज्यिक संचार उपग्रह “ज्यूपिटर 3” किस अंतरिक्ष कंपनी द्वारा फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से लांच किया गया ? स्पेसएक्स * पालो अल्टो,कलिफ़ोर्निया में मैक्सर टेक्नोलॉजीज द्वारा इस उपग्रह को विकसित किया गया है।
  4. नीति आयोग द्वारा वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हरित और सतत विकास एजेंडा पर जी-20 सम्मेलन का आयोजन जुलाई 2023 में कहाँ किया गया ? नई दिल्ली
  5. एशिया में सबसे लंबे समय तक नेता पद पर रहने वाले किस देश के प्रधान मंत्री हुन सेन द्वारा चार दशक बाद (1985 से अब तक) इस्तीफा देने के उपरांत ,उनके बेटे हुन मोनट को 22 अगस्त 2023 से देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया जायेगा ? कंबोडिया
  6. किस राज्य सरकार ने 26 जुलाई 2023 को “मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” के अवसर पर राज्य में ‘मैंग्रोव सेल’ की स्थापना की घोषणा की ? पश्चिम बंगाल
    * पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 2020 से 2021 तक लगभग 10,398 एकड़ क्षेत्र में 15.56 करोड़ मैंग्रोव पौधे लगाए गए।पश्चिम बंगाल, भारत में लगभग 40 प्रतिशत मैंग्रोव वनों का घर है।
  7. उपन्यास “चाय टाइम एट सिनामन गार्डन्स” के लिए ऑस्ट्रेलिया द्वारा माइल्स फ्रैंकलिन साहित्यिक पुरस्कार 2023 से किस लेखिका को सम्मानित किया गया ? शंकरी चंद्रन
  8. लेबनान एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं और पुरुषों के भाला फेंक स्पर्धा में क्रमशः किस भारीय खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता ? अन्नू रानी और किशोर जेना
  9. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत के गांवों के विशाल नेटवर्क का सांस्कृतिक मानचित्रण करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा 27 जुलाई 2023 को किस अनूठे पहल की शुरुआत की गयी ? मेरा गांव मेरी धरोहर
  10. फरवरी 2024 में आबूधाबी में आयोजित होनेवाले विश्‍व व्‍यापार संगठन के तेरहवें मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? थानी अल जेयोदी,यूएई

Q 3025.दुनिया का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट कहाँ विकसित किया गया ? (D) कोटा

Q 3026.देश का पहला मत्स्य पालन अटल ऊष्मायन केंद्र कहाँ स्थापित किया जायेगा ? (C) केरल

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 3027चर्चा में रहा विश्व का सबसे बड़ा (1 किमी लम्बा) पर्माफ्रॉस्ट क्रेटर “बटागाइका” किस देश में स्थित है ?

(A) ग्रीस (B) रूस (C) आइसलैंड (D) ग्रीनलैंड


Daily Current Affairs 16 July, 2023



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.