You are currently viewing Daily Current Affairs 16 July, 2023

Daily Current Affairs 16 July, 2023

Daily Current Affairs 16 July, 2023

Daily Current Affairs 16 July, 2023


Daily Current Affairs 15 July, 2023


  1. बैंकॉक में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोला फेंक में स्वर्ण जीतकर इस चैम्पियनशिप के इतिहास में लगातार दूसरी बार स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ? तजिंदरपाल सिंह तूर
    * महिलाओं के 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में पारुल चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता।
  2. डिजिटल रूपये (सीबीडीसी) को यूपीआई से जोड़नेवाला देश का पहला बैंक कौन बना ? एचडीएफसी
  3. न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने किस देश के एरियनस्पेस के साथ वाणिज्यिक लॉन्च सेवाओं पर सहयोग के लिए समझौता किया ? फ्रांस
  4. भारत ने किस देश के अंतरिक्ष एजेंसी के साथ पृथ्वी एवं महासागरों के तापमान पर नजर रखने और जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए एक संयुक्त पृथ्वी अवलोकन उपग्रह “तृष्णा” के क्रियान्वयन के लिए समझौता किया ? फ्रांस
  5. भारत और किस देश ने 2047 तक द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय करने के उद्देश्य से होरिजन 2047 रोडमैप जारी किया ? फ्रांस
  6. भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के इस्तेमाल को मंजूरी देनेवाला वाला पहला यूरोपीय देश कौन बना ? फ्रांस
  7. तरलीकृत प्राकृतिक गैस के आयात के लिए इंडियन ऑयल और किस देश की टोटल कंपनी के बीच दीर्घकालिक समझौता हुआ ? फ्रांस
  8. मुंबई और कोलकाता में पनडुब्बी और लड़ाकू विमानों और पुर्जों के निर्माण और निर्यात के लिए भारत सरकार ने किस देश के साथ समझौता किया ? फ्रांस
    * मुंबई स्थित मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड, कोलकाता स्थित जीआरएसई एवं फ्रांसीसी नौसेना समूह के साथ स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों के विकास और निर्माण के लिए यह समझौता हुआ।
  9. वस्त्र मंत्रालय ने गुजरात में कहाँ पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के लिए समझौता किया ? नवसारी
  10. किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने लोक शिकायत विभाग के गठन की मंजूरी दी ? जम्मू-कश्मीर

Q 3014.किस देश के निजी एयरोस्पेस कंपनी लैंडस्पेस ने दुनिया के पहले पूरी तरह से मीथेन और तरल

ऑक्सीजन द्वारा संचालित होनेवाले रॉकेट “जुके-2” को सफलतापूर्वक लॉन्च किया ? (C) चीन

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 3015.14 जुलाई 2023 को इसरो द्वारा भारत के तीसरे मून मिशन चंद्रयान 3 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवनअंतरिक्ष केंद्र से लांच किया गया,चंद्रयान-3 के लैंडर का क्या नाम ?

(A) प्रज्ञान (B) विक्रम (C) लून (D) भारत



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply