You are currently viewing Daily Current Affairs 30 April, 2023 in Hindi
unchi udaan current affairs

Daily Current Affairs 30 April, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 30 April, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 30 April, 2023 in Hindi


  1. देश के पहले केबल आधारित रेल ब्रिज “अंजी खड्ड” का निर्माण कहाँ हुआ ? जम्मू कश्मीर
    * 96 केबल स्टे से बने इस पुल की लंबाई 653 किमी है। यह पुल कटरा की तरफ सुरंग टी2 और रियासी की तरफ सुरंग टी3 को जोड़ता है और उधमपुर-श्रीनगर का एक हिस्सा है।
  2. भारत के जी-20 अध्यक्षता की संरचना के तहत, युवा 20 (यूथ20) समूह का प्री-समिट 26 अप्रैल, 2023 को कहाँ आयोजित हुआ ? लेह
    * यूथ 20 पांच विषयों पर आधारित है-
    1.साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा,
    2.काम का भविष्य: उद्योग 4.0,
    3.नवाचार और 21वीं सदी के कौशल,
    4.जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी: स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना,
    5.शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत और स्वास्थ्य, कल्याण और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा।
  3. कहाँ स्थित एयरलाइन एमिरेट्स ने “सारा” नामक दुनिया के पहले रोबोटिक चेक इन सहायक का अनावरण किया ? दुबई
  4. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहाँ अपनी तरह के पहले ‘बाजरा अनुभव केंद्र’ को लॉन्च किया ? नई दिल्ली
    * नाफेड ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से मिलेट्स पर जागरूकता बढ़ाने और आम जनता के बीच इसे प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मिलेट्स एक्सपीरियंस सेंटर की स्थापना की।
  5. 29 अप्रैल 2023 को ‘विश्व पशु चिकित्सा दिवस’ का आयोजन कहाँ किया गया ? नई दिल्ली
    * यह दिवस हर वर्ष अप्रैल के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है। * वर्ष 2023 का थीम – पशु चिकित्सा क्षेत्र में विविधता, समानता और समावेश को बढ़ावा देना’ है।
  6. किस मंत्रालय द्वारा वर्तमान विश्लेषणात्मक उपकरण सुविधाओं की कार्यात्मक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से अपनी तरह के पहले कार्यक्रम सुप्रीम (सपोर्ट फॉर अपग्रेडेशन प्रिवेन्टिव रिपेयर एंड मेंटेनेंस ऑफ़ इक्विपमेंट) की शुरुआत की गयी ? विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  7. किस राज्य सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से “महंगाई राहत शिविर” का आयोजन किया ? राजस्थान
  8. कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? शशि शेखर वेम्पति (प्रसार भारती,पूर्व सीईओ)
  9. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 29 अप्रैल,2023 को कहाँ भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया ? सेंटो डोमिंगो, डोमिनिकन गणराज्य
  10. राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है ? 30 अप्रैल
    * विश्व बालश्रम निषेध दिवस 12 जून को मनाया जाता है।

Q 2943.इफ्को निर्मित दुनिया के पहले नैनो डीएपी (तरल) का लोकार्पण कहाँ किया गया ? (C) नयी दिल्ली

(A) प्रयागराज (B) गांधीनगर (C) नयी दिल्ली (D) देवघर

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2944.स्मोक एंड एसेज पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) नारायणन वाघुल (B) सलमान रुश्दी (C) शशि थरूर (D) अमिताभ घोष



Daily Current Affairs 29 April, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.