Dus Ka Dum-Set-78 May 2021

Dus Ka Dum-Set-78 May 2021

Dus Ka Dum-Set-78 May 2021

Latest and Most Important Current Affairs : Dus ka Dum-Set-78

Current Affairs : Dus ka Dum Set-78 is a collection of ten very important questions. These questions are important for various State Administrative Service, State Police Service, State Finance Service,State Education Service,State Account Service, State Secretariat Service and other Services


Latest Current Affairs : Dus Ka Dum-Set-78


Dus Ka Dum May 21 Set 78

  1. दुनिया का सबसे लम्बा पैदल यात्री हैंगिंग ब्रिज किस देश में बना ?
    (A) फ्रांस (B) जर्मनी (C) इटली (D) पुर्तगाल
  2. हाल ही में सीमा सड़क संगठन की सबसे पुरानी ‘दंतक परियोजना’ ने किस देश में अपनी डायमंड जुबली (60 वर्ष) पूरी की ?
    (A) ब्रिटेन ( B) चीन (C) अमेरिका (D) भूटान
  3. किस देश द्वारा हाल ही में अंतरिक्ष मलबे को हटाने के लिए ‘NEO-01’ नामक एक रोबोट प्रोटोटाइप लांच किया गया ?
    (A) भारत (B) ब्रिटेन (C) अमेरिका (D) चीन
  4. किस देश द्वारा 2022 में वैक्सीन शिखर सम्मेलन आयोजित किया जायेगा ?
    (A) भारत (B) ब्रिटेन (C) अमेरिका (D) चीन
  5. नाटो ने संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डिफेंडर-यूरोप 21’ कहाँ शुरू किया ?
    (A) क्रोएशिया (B) अमेरिका (C) अल्बानिया (D) बुल्गारिया
  6. भारतीय नौसेना ने 16000 फीट की ऊंचाई पर अपने पहले हरित सौर ऊर्जा हारनेसिंग प्लांट का उद्घाटन कहाँ किया ?
    (A) उत्तराखंड (B) लद्दाख (C) सिक्किम (D) जम्मू -कश्मीर
  7. हाल ही में किस देश द्वारा 2049 तक कोयला उत्पादन बंद करने की घोषणा की गयी ?
    (A) रूस (B) पोलैंड (C) उत्तर कोरिया (D) दक्षिण कोरिया
  8. जानवरों के लिए दुनिया की पहली COVID-19 वैक्सीन का उत्पादन किस देश ने शुरू किया ?
    (A) ब्राजील (B) अमेरिका (C) रूस (D) चीन
  9. हाल ही में जल स्रोतों के संवर्धन एवं भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए ‘पर्वत धारा’ योजना किस राज्य में शुरू की गयी ?
    (A) उत्तराखंड (B) अरुणाचल प्रदेश (C) सिक्किम (D) हिमाचल प्रदेश
  10. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2021 मई में कब मनाया जाता है ?
    (A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4

1. (D) पुर्तगाल 2. (D) भूटान 3. (D) चीन 4. (B) ब्रिटेन 5. (C) अल्बानिया

6. (C) सिक्किम 7.(B) पोलैंड 8. (C) रूस 9 (D) हिमाचल प्रदेश 10 (C) 3



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

This Post Has 2 Comments

  1. md

    chepterwis jaise gi tag ,suchkank , niyuktia .diwas, rashtriya ghatna antar rashtriya ghtna ,sain abhyas etc ka onliner format me v

Leave a Reply