Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-6

Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-6

Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-6


टोक्यो ओलम्पिक 2020 


अन्य देशों द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड


  1. लगातार 5 ओलम्पिक में गोल करनेवाली दुनिया की पहली फुटबॉलर बनी – मार्टा, ब्राजील
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020 का पहला स्वर्ण जीता – यांग कियान,चीन
    * इन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में यह पदक जीता।
  3. ओलंपिक 2020 में 3 मिनट 29.69 सेकेंड में चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में स्वर्ण जीत इस ओलंपिक में पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया – ऑस्ट्रेलिया
  4. महिलाओं की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक तैराकी स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में 2 मिनट 18.95 सेकेंड में रेस पूरी कर पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया – ततयाना शोएनमेकर,दक्षिण अफ्रीका
  5. ओलम्पिक 2020 में पदक जीतनेवाले सबसे बुजुर्ग (58 वर्ष) खिलाड़ी बने – अब्दुल्ला अलरशीदी,कुवैत
    * निशानेबाजी में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
  6. महिलाओं के 55 किलोग्राम वर्ग में भारोत्तोलन में फिलीपींस की पहली ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता बनी – हिडिलिन डियाज
  7. साल 1908 के बाद ब्रिटेन के ओलंपिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब दो पुरुष तैराकों ने एक ही प्रतियोगिता में दो पदक स्वर्ण और रजत जीते – टॉम डीन और डंकन स्कॉट
  8. ट्रायथलन में (स्वर्ण) पदक जितने वाले नार्वे के पहले खिलाड़ी बने – क्रिस्टियन ब्लमेनफ़ेल्ट
  9. 1996 के बाद पुरुष आर्टिस्टिक जिमनास्टिक टीम ईवेंट का गोल्ड जीता – रूस
  10. टीम ड्रेसेज का ख़िताब जीत सात घुड़सवारी ओलम्पिक में स्वर्ण जीतनेवाली पहली राइडर बनी – इसाबेल बर्थ,जर्मनी
  11. ब्रिटेन के तैराक टीम ने 100 वर्ष के इतिहास में टोक्यो ओलम्पिक में तैराकी की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा में स्वर्ण जीता।
  12. भारोत्तोलन में पुरुषों के 63 किलोग्राम वर्ग में क्लीन एंड जर्क और स्नैच में कुल 364 किलोग्राम भार उठा विश्व और ओलम्पिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता – शी जियोंग,चीन
  13. लगातार दूसरी बार महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ का ख़िताब 10.61 सेकेंड में में पूरी कर स्वर्ण जीत ओलम्पिक रिकॉर्ड बनाया – एलेन थॉम्पसन हेरा,जमैका
    * ग्रिफिथ जॉयनेर द्वारा 10.62 सेकंड में दौड़ पूरी करने के 33 साल पुराना ओलम्पिक रिकॉर्ड तोड़ा।
    * हालांकि ऑलटाइम रिकॉर्ड अमेरिका की फ्लोरेसेंस ग्रिफिथ जॉयनर के नाम है,जिन्होंने 1988 US ओलम्पिक ट्रायल्स महज 10.49 सेकेंड में रेस पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
  14. ओलिंपिक इतिहास में लगातार दो बार 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला एथलीट बनी – एलेन थॉम्पसन हेरा,जमैका
  15. एक ही ओलिंपिक 2020 में सात पदक (4 स्वर्ण और 3 कांस्य) जीतने वाली दुनिया की पहली महिला तैराक और दूसरी महिला बनी – एम्मा मैककॉन,ऑस्ट्रेलिया
    * इनसे पहले सोवियत की जिम्नास्ट मरिया गोरोखोवस्काया 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में 7 व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली महिला थी।


Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-5

Tokyo Olympic 2020: At a glance,Page-4


Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & others

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply