You are currently viewing Daily Current Affairs 12 May,2022 in Hindi
unchi udaan

Daily Current Affairs 12 May,2022 in Hindi

Daily Current Affairs 12 May , 2022 in Hindi

Daily Current Affairs 12 May , 2022 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page


  1. देश के पहले बायोगैस संचालित इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन कहाँ हुआ ? महाराष्ट्र
  2. बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस ने उपग्रहों के लिए देश की पहली उच्च प्रदर्शन वाली हरित प्रणोदन प्रणाली का परिक्षण कहाँ किया ? बेंगलुरु
  3. फिलीपींस का राष्ट्रपति किन्हें नियुक्त किया गया ? मार्कोस जूनियर
  4. किस राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ शुरू किया गया ? राजस्थान
    * इस योजना के माध्यम से सरकारी एवं योजना से जुड़े निजी अस्पताल में भर्ती होने पर लाभार्थी को ₹500000 तक की निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  5. 20 वीं सदी की सबसे महंगी (1482 करोड़ रुपया) कलाकृति कौन बनी ? मर्लिन मुनरो (अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल)
    * मर्लिन मुनरो की पेंटिंग का नाम “शॉट सेज ब्लू मर्लिन” है जिसे एंडी वारहोल द्वारा बनाया गया।
  6. हाल ही में जारी 2020 नागरिक पंजीकरण प्रणाली रिपोर्ट (Civil Registration System Report- CRS) के अनुसार वर्ष 2019 की तुलना में देश में मृत्यु दर में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई ? 6.2 प्रतिशत
    * जन्म दर में 2.40 प्रतिशत गिरावट आयी
    * जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम को वर्ष 1969 में देश भर में जन्म एवं मृत्यु के पंजीकरण में एकरूपता तथा उसके आधार पर महत्त्वपूर्ण आंकड़ों के संकलन के लिये अधिनियमित किया गया था।
  7. गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किन्हें नियुक्त किया गया ? सुधांशु धुलिया
  8. किस देश के आजाद होने के बाद बने पहले राष्ट्रपति लियोनिद क्रावचुक का निधन हो गया ? यूक्रेन
  9. सेबी ने पर्यावरण, सामाजिक और शासन से संबंधित मामले पर सलाह देने के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया ? नवनीत मुनोत
  10. द स्ट्रगल फॉर पुलिस रिफॉर्म्स इन इण्डिया पुस्तक के लेखक कौन हैं ? प्रकाश सिंह

Q2658.किस देश ने दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म पुनरोद्धार परियोजना शुरू की ? (C) भारत

(A) बांग्लादेश (B) अमेरिका (C) भारत (D) ब्राजील

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q2659.चर्चित राखीगढ़ी किस राज्य में स्थित हड़प्पा कालीन स्थल है ?

(A) बिहार (B) हरियाणा (C) गुजरात (D) राजस्थान

By Dr. Jyoti Kumari

(Director,Unchiudaan)



Daily Current Affairs 11 May,2022 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply