Daily Current Affairs 18 August, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 18 August, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 18 August, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page


  1. विश्व के दूसरे सबसे बड़े नवीनीकृत राष्ट्रीय जीन बैंक का उद्घाटन कहाँ किया गया ? नई दिल्ली
    * यह बैंक पूसा परिसर में स्थित राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (एनबीपीजीआर) में पादप के प्लाज्मा को संरक्षित करने के लिए स्थापित किया गया है ।
    * जापान के बाद यह विश्व के दूसरे नंबर का बैंक है।
  2. हाल ही में ई अध्ययन के लिए “TAPAS” (Training for Augmenting Productivity and Services) पोर्टल किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया ? सामजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
  3. देश में ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से किस कंपनी ने ‘FuelKart” नाम से डीजल की डोर-टू-डोर डिलीवरी शुरू की ? भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL)
  4. भारत सरकार द्वारा गरीबों को विभिन्न योजनाओं के तहत किस वर्ष तक फोर्टिफाइड (पोषणयुक्त) चावल उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी ? 2024
  5. जाम्बिया के 7वें राष्ट्रपति कौन बने ? हाकैंड हिचिलेमा
  6. किस देश के प्रधानमंत्री मुहीउद्दीन यासीन ने इस्तीफा दे दिया ? मलेशिया
  7. हाल ही में चर्चित अगलेगा द्वीप किस देश में स्थित है ? मॉरीशस
  8. नेशनल बैंक ओपन टेनिस पुरुष ख़िताब 2021 किसने अमेरिका के राइली ओपेल्का को हराकर जीता ? दानिल मेदवेदेव,रूस * नेशनल बैंक ओपन टेनिस महिला ख़िताब 2021 कैरोलिना प्लिसकोवा को हराकर इटली की कैमिला जियोर्जी ने जीता।
  9. कहाँ आयोजित निवेश शिखर सम्मेलन 2021 में राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज नीति का शुभारंभ हुआ ? गुजरात
    * इस नई स्क्रैप नीति के मुताबिक 15 और 20 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप (कबाड़) कर दिया जाएगा। कमर्शियल गाड़ी जहां 15 साल बाद कबाड़ घोषित हो सकेगी, वहीं निजी गाड़ी के लिए यह समय 20 साल है।
  10. Fateful Triangle: How China Shaped U.S.-India Relations During the Cold War पुस्तक के लेखक कौन हैं ? तनवी मदन

Q 2131. 12 मार्च 2021 को अमृत महोत्सव की शुरुआत कहाँ से की गयी ? (A) साबरमती

(A) साबरमती (B) दांडी (C) बारदोली (D) दिल्ली

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

(Q 1 से 2128 फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )

Q 2132.भारतीय नौसेना ने कहाँ आयोजित SEACAT 21 अभ्यास में भाग लिया ?

(A) रूस (B) संयुक्त अरब अमीरात (C) सऊदी अरब (D) सिंगापुर



Daily Current Affairs 17 August, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 16 August, 2021 in Hindi


Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis & others

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

This Post Has 4 Comments

  1. md meyaj ahamad

    sir copy karne ka option dijiye please sir

  2. md meyaj ahamad

    sir option dijiye copy karne ke liye
    option nahi aa ara hai

Leave a Reply